• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त द्वारा आयोजित प्रान्तीय सरस्वती संस्कार केन्द्र संचालक/संचालिका प्रशिक्षण वर्ग का समापन।

ByBKT News24

Jul 10, 2025


मोठ .भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त द्वारा आयोजित प्रान्तीय सरस्वती संस्कार केन्द्र संचालक/संचालिका प्रशिक्षण वर्ग का समापन।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में दिनांक 04.07.2025 की सायंकाल से दिनांक 09.07.2025 तक चलने वाले प्रान्तीय संस्कार केन्द्र प्रशिक्षण वर्ग के समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि हेमचन्द्र भाई साहब ( क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उ0प्र0) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से हुई। अतिथि परिचय मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कराया। इस अवसर पर हेमचन्द्र भाई साहब ने बोलते हुए कहा कि हमारा विद्यालय गतिविधियो का घर है और उन गतिविधियो के माध्यम से बालक का सर्वांगीण विकास होता है। संस्कार केन्द्र में बच्चो में अच्छे संस्कार और मूल्यो को विकसित करना महत्वपूर्ण है। लेकिन उन्हे कई चुनौतियो का सामना करना पड़ता है जैसे सीमित संसाधन माता पिता की उदासीनता, आधुनिकता का प्रभाव, सामाजिक स्वीकृति की कमी, भौतिक सुविधाओ की कमी इन चुनौतियो का समाधान करने के लिये सरकार, समुदाय और व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। इन प्रयासो से संस्कार केन्द्रो को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है और बच्चो को बेहतर भविष्य के लिये तैयार किया जा सकता है। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त के सहमंत्री एवं विद्यालय के प्रबन्धक रामकरण सिंह ने बोलते हुए कहा कि हम सभी परमपिता परमात्मा की सन्तान है इस प्रकार की भाव भावना से जब आप काम करेगे तो हमे जो भी कठिनाई आयेगी उसका सामना करते हुए हम आगे बढ़ते रहेगे। इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद मिश्र (प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त), शिव सिंह भाई साहब ( सेवा प्रमुख कानपुूर प्रान्त), कैलाश भाई साहब (पूर्व सेवा प्रमुख कानपुर प्रान्त) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन दिवस का संचालन मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने किया और आभार सम्भाग निरीक्षक झाॅसंी/बादा शिवकरन सिंह भाई साहब . ने किया। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रान्त के भिन्न-भिन्न संस्कार केन्द्रो से लगभग 42 प्रतिभागियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ वर्ग का समापन हुआ। सभी प्रशिक्षार्थी अपने- अपने क्षेत्र पहुॅचकर संस्कार केन्द्र का संचालन करेगे। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ला ने दी


error: Content is protected !!