• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जन चौपाल का उद्देश्य ग्राम की समस्याओं का निस्तारण और शासकीय योजनाओं का लाभ गांव तक लाना है:-एडीएम

ByBKT News24

Jul 10, 2025


जन चौपाल का उद्देश्य ग्राम की समस्याओं का निस्तारण और शासकीय योजनाओं का लाभ गांव तक लाना है:-एडीएम

** विकासखण्ड बबीना के ग्राम खजराहा खुर्द चौपाल में आए विभिन्न प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश

** प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन विकलांग एवं निराश्रित महिला पेंशन की प्राप्त हुए आवेदन

** लाल श्रेणी (अति कुपोषित) बच्चे प्रत्येक दशा में एनआरसी को रेफर किया जाना सुनिश्चित किया जाए

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी कि निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक नई पहल के साथ आयोजित हुई जन चौपाल, बबीना ग्रामीण में ग्राम खजराहा खुर्द में ग्रामीणों की समस्याएं एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का मौके पर सत्यापन विभागीय अधिकारियों द्वारा कराते हुए चौपाल में ग्रामीणों से जानी योजनाओं की हकीकत।
अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड बबीना के ग्राम ग्राम खजराहा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्राम वासियों की समस्याओं का समाधान करना, अन्य आवश्यकताओं को पूरा करना तथा जिन व्यक्तियों को पात्र होने के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनको लाभ प्राप्त कराया जाना है।
जन चौपाल के दौरान राशन कार्ड के सम्बन्ध में श्रीमती कृष्णा पत्नी विनोद एवं श्रीमती गीता पत्नी रामस्वरूप ने प्रार्थना पत्र देते हुए यूनिट बढ़ाए जाने की मांग की। उक्त प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारी को देखते हुए तत्काल सत्यापन कराते हुए यूनिट बढ़ाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
जन चौपाल के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों का सत्यापन किया गया एवं बताया गया कि आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों को पोषाहार दिया जाता है जिसके सम्बन्ध में बच्चों से भी जानकारी प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अतिकुपोषित अथवा लाल श्रेणी के अन्तर्गत आते हैं, उनको एन.आर.सी. में भेजा जाए एवं इसके एन.आर.सी. के लाभ के बारे में अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा अति कुपोषित बच्चों के परिवार के लोगों को सहभागिता योजना से जोड़कर उन्हें दुध देने वाली गाय दी जाए। उन्होंने ग्राम सचिव को निर्देश दिए कि वह आशा एवं आंगनबाड़ी से समन्वय स्थापित करके लाल श्रेणी/अतिकृपोषित बच्चों की सूची प्राप्त करें एवं उनके परिवार को श्रम पंजीकरण/मनरेगा कार्ड/आधार कार्ड आदि अनेक सरकारी योजनाओं का नियमानुसार लाभ प्रदान करायें।
ग्राम खजराहा खुर्द में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य की गति में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आयोजित चौपाल में श्री सुशांत राजपूत पुत्र रघुनन्दन एवं कालीचरण पुत्र बैद्यनाथ जो कैंसर पीड़ित है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु आवेदन दिया जिस पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने तत्काल निर्देश दिए कि प्रार्थी का नियमत: आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
चौपाल में किसान सम्मान निधि योजना के लगभग 10 लाभर्थियों ने सम्मान राशि खाते में न आने की शिकायत की जिस पर संबंधित अधिकारी ने तत्काल जांच करते हुए बताया कि बैंक खाता केवाईसी न होने के कारण धन राशि खाते में नहीं पहुँच रही है। अतः तत्काल बैंक जाकर खाता केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम श्री रणविजय सिंह सहित खंड विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा जन सामान उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!