• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिला कारागार झांसी में निःशुल्क त्वचा ,यौन जनित तथा कुष्ठ रोग निदान, उपचार एवं जागरूकता शिविर समपन्न*

ByBKT News24

Jul 13, 2025


जिला कारागार झांसी में निःशुल्क त्वचा ,यौन जनित तथा कुष्ठ रोग निदान, उपचार एवं जागरूकता शिविर समपन्न*

आज *भारतीय त्वचा रोग, गुप्त रोग एवं कुष्ठ रोग संघ (IADVL) जो देश में वैध एवं पंजिकृत त्वचा रोग की सबसे बड़ी एसोशिएशन है* , ने पूरे देश में अपनी शाखाओं के माध्यम से 13 जुलाई 2025 को शहरों एवं कस्बों में एक विशाल स्तर पर निःशुल्क *त्वचा परामर्श एवं त्वचा रोगों के प्रति जागरूकता* कैंप का आयोजन किया ।
इस विशेष अवसर पर, *आई.ए.डी .वी .एल की झांसी शाखा द्वारा विभिन्न स्थानों पर डा० दिनेश चन्द्र गोविल के निर्देशन में निःशुल्क *त्वचा परामर्श एवं त्वचा रोगों के प्रति जागरूकता* कैंप आयोजित गये एवं मरीजों को निशुल्क दवायें भी वितरित की गई।
*जिला कारागार झांसी में रोटरी क्लब आफ झांसी के तत्वाधान में, आईएडीवीएल की झांसी शाखा के संयोजन में, श्री विनोद कुमार, वरिष्ठ जेल अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में, डा० दिनेश चन्द्र गोविल के निर्देशन में एवं रोटे० सी० बी० राय अध्यक्ष रोटरी क्लब की अध्यक्षता में जिला कारागार झांसी में एक विशाल शिविर का आयोजन सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।*
डा० दिनेश चन्द्र गोविल, वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व विभागाध्यक्ष म० ल० बा० मेडिकल कॉलेज एवं डा० नीरज श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष म० ल० बा० मेडिकल कॉलेज ने लगभग 185 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया। डा० द्वय ने कहा कि मरीज अपने आप बिना अधिकृत एवं विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह के दवा मेडिकल स्टोर से न लें।
शिविर का संचालन *रोटे० डा० प्रदीप श्रीवास्तव ने किया एवं आभार सचिव रोटे० ए० के० मिश्रा* ने व्यक्त किया।
शिविर में प्रदीप कश्यप जेलर, डा० रामस्वरूप श्रीवास्तव जेल चिकित्सक, रोटे० पी० के० श्रीवास्तव, मोनिका सचान डिप्टी जेलर, विप्लव श्रीवास्तव डिप्टी जेलर, आदित्य यादव डिप्टी जेलर, रोटे० सीताराम श्रीवास्तव, रोटे० शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रोटे० रमेश चन्द्र मोदी, रोटे० चितरंजन गोस्वामी, रोटे० अशोक अग्रवाल, इन्द्रपाल शर्मा, रोटे० विनोद शर्मा, अभिषेक गुप्ता, अखिलेश तिवारी, प्रिंस पाल फैजान अहमद, रिशी अग्रवाल, जय सिंह एवं अस्पताल कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।


error: Content is protected !!