• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

दर्जनों लोग पहुंचे पुलिस कप्तान की चौखट पर,जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार

ByBKT News24

Sep 27, 2024


दर्जनों लोग पहुंचे पुलिस कप्तान की चौखट पर,जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार

आरोपी बना रहे समझौते का दबाव,दहशत में पीड़ित परिवार

झांसी। शुक्रवार को वरिष्ठ पुरस्कार अधीक्षक के चौखट पर दर्जनों महिलाएं व पुरुष जा पहुंचे। उन्होंने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। कहा कि जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ मुकदमा लिखा तो वह समझौते का दबाव बना रहे हैं। उनकी जान को खतरा बना हुआ है। पुलिस कप्तान ने पीड़ितों को सुरक्षा व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के पास आज प्रेमनगर थाना क्षेत्र से करीब दो ढाई दर्जन महिला व पुरुष एकत्रित होकर जा पहुंचे। उन्होंने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि बीते दिनों प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली स्थित उनकी पैतृक जमीन पर समतलीकरण कराते समय शिवम राय व उनके पिता व चाचा आदि पर आरोपी सत्येंद्र यादव समेत करीब 20-30 लोगों ने हमला किया था। मारपीट में पीड़ित शिवम राय के पिता भरत राय के सिर में चोट आई थी और वह अचेत हो गए थे। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद देर रात मामले में 12 नामजद व बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन उनमें से एक भी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। शिवम राय व उनके परिजनों ने बताया कि विरोधी उनके खिलाफ कुछ अनहोनी करने की फिराक में है। झूठे मुकदमा लिखाकर फांसने के चक्कर में है। समझौते का दबाव बना रहे हैं और न मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस को गुमराह करने के लिए इसके चलते बीते रोज मध्य प्रदेश में आरोपी व उसके साथियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से कई पर विभिन्न आपराधिक मामले भी पूर्व में दर्ज हुए हैं।

पुलिस कप्तान ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी। साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


error: Content is protected !!