• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिला कुश्ती संघ झांसी द्वारा 1 एवं 2 अक्टूबर को जिला कुश्ती चैंपियनशिप महिला एवम् पुरुष प्रतियोगिता एवम् बुन्देलखंड केशरी दंगल का भव्य आयोजन

ByBKT News24

Sep 27, 2024


झांसी।जिला कुश्ती संघ झांसी द्वारा 1 एवं 2 अक्टूबर को जिला कुश्ती चैंपियनशिप महिला एवम् पुरुष प्रतियोगिता एवम् बुन्देलखंड केशरी दंगल का भव्य आयोजन रेलवे वर्कशॉप बैगन मरम्मत कारखाना दंगल ग्राउंड प्रेम नगर नगरा में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता विभिन्न केटेगरी में आयोजित की जायेगी जिसमें जिला केसरी, जिला किशोर वीर एकलव्य एवं वीर अभिमन्यु का कुश्ती मुकाबले के भव्य आयोजन के मध्य चयन किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान ज़िला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताएं के लिए पहलवानों के वजन का परीक्षण जिला केसरी हेतु वजन 1/ 10 /2024 को प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से कुश्ती प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी तद्दोपरांत दूसरे दिन दिनांक 2 अक्टूबर को बुंदेलखंड केसरी के वजन का परीक्षण प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से पुनः कुश्ती प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी शाम 5:00 बजे से पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें सूरज यादव इस आयोजन समिति के अध्यक्ष एवम् आयोजन समिति के सचिव मोहनलाल मोनी पहलवान एवं कार्यक्रम संयोजक अरविंद वर्मा दिशु को बनाया गया है सचिव ज़िला कुश्ती संघ सुन्दर ग्वाला ने सभी के प्रति अपना आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर कुश्ती संघ से जमुनाप्रसाद कुशवाहा,बैदही शरण सरावगी,अशोक अग्रवाल पी एन वी,सन्तराम पेंटर,हरविंदर कुमार,सुजीत अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता रानीपुर,रामकुमार यादव,सन्दीप यादव आदि उपस्थित रहे!


error: Content is protected !!