विकसित भारत पर बच्चों ने बनाई आकर्षक चित्रकारी
गुरसरांय।शासन के आदेशानुसार विकसित भारत विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन खेर इन्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ,जिसमे बालिका वर्ग में माही गौतम कक्षा 8 प्रथम,आशी सोनी 8 द्वितीय,संगीता 6 तृतीय स्थान पर रहीं।निर्णायक मण्डल में मंजू वर्मा ,कला अध्यापिका सुरभि पटेल, राजेश चंद्र,सुनील व्यास रहे।
बालक वर्ग में अरुण प्रताप सिंह कक्षा 9 प्रथम,अंकित श्रीवास 10 द्वितीय एवं ऋषि गुप्ता 10 तृतीय स्थान पर रहे।
बालक वर्ग में निर्णायक गोपाल अग्निहोत्री, प्रांजल तिवारी,अशोक पटेल,राकेश कुमार तिवारी एवं दिनेश वर्मा रहे।
समस्त प्रतियोगिता में बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता,परीक्षा विभाग के वरिष्ठ क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले, जितेंद्र पटेल, विनोद कुमार ,सरजू शरण पाठक आदि ने निरीक्षण किया।