स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है
गुरसरांय।नगर के पटेल गार्डन में कंपैक्ट कोचिंग के छात्राओं द्वारा योग के माध्यम से को अनुशासन तथा संस्कार एवं भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने का पाठ पढ़ाया गया ,साथ ही दैनिक दिनचर्या की जानकारी एवं कैसे योग के माध्यम से निरोगी रह सकते हैं ,आदि की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योगासन क्रियाएं कीं। कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले तथा मॉर्निंग वॉक टीम द्वारा किया गया ।योगासन क्रिस परिहार द्वारा सिखाई गई ।संचालन दीपू अस्ता ने किया ।
इस मौके पर गिरेंद्र सिंह, रामनारायण गुप्ता ,मंटू कोठारी, हरिदास सोनी, जानकी प्रसाद यादव वकील बरोरा, अखिलेश कनकने, शैलेंद्र पांचाल, जमील मंसूरी आदि लोगों उपस्थित रहे अंत में आभार जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल एवं विवेक लक्ष्यकार ने किया।