• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

कैट व्यापारियों के लिए संसद में हुआ विशेष दौरा – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया संबोधित, लोकसभा कार्रवाई के बने प्रत्यक्षदर्शी*

ByBKT News24

Aug 4, 2025


कैट व्यापारियों के लिए संसद में हुआ विशेष दौरा – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया संबोधित, लोकसभा कार्रवाई के बने प्रत्यक्षदर्शी*

*नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025:* संसद सदस्य एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं संसद श्री प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में आज संसद में कैट के व्यापारियों के लिए एक विशेष दौरे का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर से आए लगभग 100 प्रमुख व्यापारी नेताओं को नए और पुराने संसद भवन का भ्रमण कराया गया और उन्हें संसद सत्र का प्रत्यक्ष अनुभव करने का अवसर भी मिला। व्यापारी नेताओं ने लगभग 1 घंटे लोकसभा की सीधी कार्रवाई को देखा एवं लोकसभा कार्रवाई के प्रत्यक्षदर्शी बने!

इस दौरे का मुख्य आकर्षण तब बना जब कैट व्यापारियों को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने संसद परिसर स्थित अपने मीटिंग कक्ष में संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री बिड़ला ने कहा कि *”कैट व्यापारियों का देशव्यापी संगठन है, जो पूरे देश में व्यापारियों के लिए कार्य कर रहा है। व्यापारी और व्यापार देश की रीढ़ की हड्डी है। व्यापारी न केवल रोजगार सृजित करता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”*

उन्होंने आगे कहा कि बदलते हुए आर्थिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को अपने स्तर को ऊँचा उठाना होगा। हम सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि *”व्यापारियों को देश और अपने हित मे अब स्वदेशी समान बेचना और खरीदना चाहिए”*

लोकसभा अध्यक्ष ने उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापार और व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को उनके संज्ञान में लाया जाए तो वे अधिक से अधिक व्यापार से जुड़े विषयों को संसद में चर्चा के लिए लाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि *”देश के व्यापारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। हम उनके ‘भारतीय सामान खरीदो और बेचो’ के आह्वान का पूर्ण समर्थन करते हैं और 10 अगस्त से पूरे देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान भारत के आर्थिक स्वाभिमान को मजबूत करेगा और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।”*

यह आयोजन कैट व्यापारियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा, जब पहली बार व्यापारियों को संसद में इस प्रकार की विशेष सौगात और लोकसभा अध्यक्ष से सीधे संवाद का अवसर मिला।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से साथ व्यापारी प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, इलाहाबाद से महेंद्र गोयल, लखनऊ से संजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए !

 


error: Content is protected !!