झाँसी के दिलीप ने किया गुजरात में नाम रोशन
झांसी।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह परिहार ने गरौठा तहसील बामौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवरी के मूल निवासी दिलीप सिंह परिहार को गुजरात प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है बताते चलें कि दिलीप झाँसी ज़िले के अंतिम गाँव देवरी के रहने वाले है फ़िलहाल गुजरात में रह रहे है दिलीप सिंह बिजिलेंस “ ग्रुप के डायरेक्टर है छोटी सी उम्र में अपनी मेहनत और लगन से दिलीप ने बहुत बड़ा कारोबार खड़ा किया दिलीप का कहना है ये सब उनके पिता श्री हुकुम सिंह की अथक मेहनत का फल है !उन्होंने कहा कि वह गुजरात में संगठन को गति देने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।