*प्रयास महिला विंग ने किया वृक्षारोपण*
प्रयास सभी के लिए सामाजिक संस्था की महिला विंग ने आज संस्था अध्यक्ष रामबाबू शर्मा के मुख्य आथित्य व महिला विंग चेयरपर्सन ऋतु पुरवार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत निशाकांत स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स राजकीय इंटर कॉलेज झांसी में नींबू, आमला, अमरूद और नीम के 20 पौधों का रोपड़ किया। इस मौके पर रेखा शर्मा,रेखा लोईया,कुमकुम गुप्ता,रेनू नैयर,प्रीति मेहरोत्रा,नीरू पांडे,निशा श्रीवास्तव,गीता वर्मा, महामंत्री केडी गुप्ता, संरक्षक रामकुमार लोईया, सुभाष पुरवार, अशोक अग्रवाल पीएनबी, पवन नैयर, राकेश मेहरोत्रा, नवीन श्रीवास्तव,हरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन महिला विंग सचिव सरिता अग्रवाल ने एवं आभार ज्ञापन निधि अग्रवाल ने किया ।