• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

भव्य फूलों की होली महोत्सव एवं भजनों के साथ हुआ शिव महापुराण का समापन*

ByBKT News24

Aug 8, 2025


*भव्य फूलों की होली महोत्सव एवं भजनों के साथ हुआ शिव महापुराण का समापन*


झाँसी – नन्दनपुरा रसबहार कॉलोनी में स्थित श्री बालाजी मंदिर पर श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित श्री शिव महापुराण का सप्तम दिवस में भव्य फूलों की होली एवं भजनों के साथ समापन हुआ सर्वप्रथम मुख्य संयोजक श्री बालाजी मंदिर के संचालक मा.रोहित राजपूत (जनक्स वाले) जिला पंचायत सदस्य,रक्सा झाँसी व मुख्य यजमान श्रीमती रामवती श्री इमरत सिंह राजपूत ने मंगल कलश सहित शिव महापुराण का पूजन-अर्चन किया और कार्यक्रम में पूजन-अर्चन वैदिक आचार्यों सहित मुख्य आचार्य पं.मुरारी जी महाराज पुजारी श्री बालाजी मंदिर ने कराया और सभी भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए मुख्य कथा व्यास आचार्य पं.पुष्पेंद्र दुबे जी महाराज ने कहा कि शिव महापुराण की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि आनंद देने वाली है। क्योंकि भगवान शिव कल्याण और सुख के मूल स्तोत्र हैं। शिव महापुराण सुनने मात्र से ही वंश में वृद्धि होती है। शिव महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता, वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भगत पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है। वह तो केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के अधीन है तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से आरती में पं.मुरारी महाराज,हिर्देश चतुर्वेदी रानू महाराज,पीयूष तिवारी,पं.रविकांत महाराज,आदेश चतुर्वेदी, अमित चौबे,पं.नवल किशोर शास्त्री,प्रमोद महाराज,आनंद तिवारी,मोनू महाराज,स्वामी जी शास्त्री,सतीश पांडेय,सुदर्शन राजपूत,मोनू सोनी ,सोनू सोनी,अनिल अहिरवार, प्रीतम,विवेक दुबे सहित आदि भक्तगण मौजूद रहे व कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया अंत मे आभार संदीप साहू नगरा ने किया।


error: Content is protected !!