समथर (झांसी)-आगामी त्योहार रक्षाबंधन पर्व को द्रष्टि गत रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोत्रिय व समथर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने पुलिस दल वल के साथ समथर नगर में पैदल गश्त कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं उन्होंने भ्रमण करते हुए बाजार में जाकर दुकानदार व नगर के लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। सभी से वार्तालाप कर एवं पूर्ण जायजा लेने के उपरांत उन्होंने नगर के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाते हुए नगर के लोगों से कहा कि सभी लोग शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनायें। रक्षा बंधन पर्व भाई बहिन का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। यदि कहीं भी किसी प्रकार अराजक तत्व नजर आते हैं। अतिशीघ्र पुलिस को सूचना दें।उन पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने फल व सब्जी आदि के ठेले लगाने वाले विक्रेताओं से कहा कि सभी लोग अपने अपने ठेले साईड से लगायें। और बाजार से सामान खरीदने वाले व्यक्ति अपने वाहनों को साइड से लगायें। जिससे सड़क पर आने जाने वाले व्यक्तियों को आने जाने में व राखी मिठाई आदि सामान खरीदने में माताओं एवं बहनों को किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं उन्होंने थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रहे। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। और सख़्त कार्यवाही करें। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम रहे।