• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विभूति अलंकरण समारोह एवं कवि सम्मेलन संपन्न*

ByBKT News24

Aug 17, 2025


*विभूति अलंकरण समारोह एवं कवि सम्मेलन संपन्न*
*विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को किया सम्मानित*
*शिक्षाविद रामकृष्ण त्रिपाठी बुंदेलखंड के गौरव थे-डीआईजी*
झांसी। बुंदेलखंड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वावधान में आज ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर के सभागार में साहित्य मनीषी शिक्षाविद पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी विभूति अलंकरण समारोह एवं कवि सम्मेलन का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,
आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने की। सर्वप्रथम ब्रजलता मिश्रा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की ।अतिथियों का स्वागत मुख्य संयोजक रवीश त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी, कमलेश मिश्रा,रजत त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षाविद एवं साहित्य मनीषी पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी बुंदेलखंड का गौरव थे ।आपकी कार्यशीलता से बुंदेलखंड का मान बड़ा है शिक्षा साहित्य एवं समाज सेवा मैं उनका बहुत योगदान रहा है ।
अध्यक्षता कर रहे राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली विभूति अलंकरण सम्मान करने से बहुत अभिभूत है हमें ऐसे अपने काम के प्रति कर्मठ व्यक्तियों का सम्मान हमेशा करना चाहिए ।
समारोह मैं विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने बालों में चिकित्सा के क्षेत्र में मयंक सिंह प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज,डॉ लक्ष्मी राजपूत नेत्र चिकित्सा जिला चिकित्सालय, डॉ प्रमोद शर्मा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया, डॉ अलका शेट्टी, डॉ हेमा जे शोभने, डॉ राकेश त्रिपाठी ऑर्थो चिकित्सक,डॉ शिक़ाफा जाफरीन, साहित्य में पंकज अभिराज, निहाल चंद्र शिवहरे,प्रताप नारायण दुबे, पवन गुप्ता तूफान, खेलकूद के क्षेत्र में संजीव त्रिपाठी, संगीत एवं कला के क्षेत्र में समीर भालेराव,कमलेश सोनी, पन्नालाल असर,विकास वैभव सिंह चित्रकार, कंप्यूटर कला में अंकुर अग्रवाल,बुंदेली लोक नृत्य के क्षेत्र में राधा प्रजापति, शिक्षा में प्रोफेसर सुनील कुमार काबिया निर्देशक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,प्रोफेसर अलका नायक प्राचार्य आर्य कन्या महाविद्यालय,सतीश कुमार सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज,श्रीमती सपना बबेले आदि को अतिथियों ने शिक्षाविद पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी विभूति अलंकरण से सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन में रामकुमार पांडे, सुखराम चतुर्वेदी ,बद्री यादव ,साकेत सुमन चतुर्वेदी,कैलाश मालवीय, दिनेश कुमार शर्मा ,राजेश तिवारी माखन, राम लखन परिहार, अशोक गौतम भोपाल,रवि कुशवाहा ललितपुर, यतीश अकिंचन बुलंदशहर गौरव पटेरिया आदि कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर गोकुल दुबे ,लल्लन महाराज ,कमलेश मिश्रा, महेश उपाध्याय, रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, विनोद समाधिया, अखिलेश सक्सेना, रामप्रकाश गुप्ता ,रघुवीर शर्मा ,मुकेश त्रिपाठी, सुरेश कुशवाहा, सुभाष चौरसिया ,दीपक यादव ,पुष्पा त्रिपाठी, महेंद्र श्रीवास्तव ,महेश पांडे, संध्या त्रिपाठी, नीलम त्रिपाठी,आदि उपस्थित रहे ।संचालन संजीव त्रिपाठी एवं आभार मुख्य संयोजक रवीश त्रिपाठी ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!