• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता की रूपरेखा हेतु बैठक

ByBKT News24

Aug 17, 2025


जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता की रूपरेखा हेतु बैठक
झांसी। जिला तैराक संघ, झाँसी की बैठक रामप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 व 24 अगस्त 2025 को ‘‘एलन हाउस पब्लिक स्कूल ग्रोथ सेन्टर बिजौली, झाँसी’’ तरणताल पर प्रातः 09ः30 बजे आयोजित होने जा रही है। तैराकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों को अन्तिम रूप दिया गया। सचिव मृत्युंजय नेपाली ने बताया कि तैराकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती रती वर्मा मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी-चित्रकूट धाम, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक कुमार डोगरा जी, प्रधानाचार्य, एलन हाउस पब्लिक स्कूल एवं समापन समारोह मान्नीय प्रदीप जैन आदित्य जी पूर्व केन्द्रीय मंत्री के आतिथ्य में होगा। बैठक में श्री मनमोहन गेड़ा मुख्य संयोजक, श्री संजय बबेले संयोजक, श्री सुभाष जैन ‘सत्यराज’ मुख्य व्यवस्थापक एवं अमरसिद्ध को व्यवस्थापक का दायित्व सौंपा गया है। बैठक में डा0 सुदर्शन शिवहरे, राजकुमार बोहरे, अतुल किल्पन, कमल किशोर बरसैंया, रामबाबू वारी, डा0 मनमोहन मनु, मरगूब इलाही, ज्ञानेश्वर कुशवाहा, हरकुवंर कुशवाहा, विवेक श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, हरनारायण वारी, अनिल रिछारिया, अशोक अग्रवाल, मुकेश सिंघल आदि उपस्थित रहे। सचिव मृत्युंजय नेपाली ने संचालन एवं आभार संजय बबेले एड0 ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!