• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पैमाइश के बाद पत्थर गड्डी उखाड़ कर कब्जा करने वालों पर होगी एफआईआर दर्ज :- जिलाधिकारी

ByBKT News24

Aug 18, 2025


पैमाइश के बाद पत्थर गड्डी उखाड़ कर कब्जा करने वालों पर होगी एफआईआर दर्ज :- जिलाधिकारी

** शिकायतों के निस्तारण में समयबद्धता और गुणवत्ता पर करें फोकस :- जिलाधिकारी

** निजी/सरकारी भूमि एंंव चक रोड पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त, निस्तारण के लिए मौके पर टीम की रवाना

** ग्राम पंचायत-2026 निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता सूची शुद्ध और निष्पक्ष बनाने के दिए निर्देश, बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची तैयार करें

** लेखपाल पैमाइश, दाखिला खारिज, अवैध कब्जे सहित भूमि सम्बन्धित प्रकरण के निस्तारण हेतु विभिन्न धाराओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करें

** विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद स्वयं मौके का निरीक्षण करें

** समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर अवश्य फीड किया जाये

तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। आज प्राप्त शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लेते हुए निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें ताकि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर प्राप्त शिकायतें को जल्द से जल्द निस्तारित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मोंठ में भूमि संबंधित विवाद अथवा सरकारी एवं निजी भूमि/चक रोड पर अवैध कब्जों की अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित लेखपालों को कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध कब्जों की शिकायत के संदर्भ में टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर चकरोड, निजी एवं सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की पैमाइश के बाद पत्थर गड्डी उखाडकर पुनः कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज करते हुए सख्ततम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि भूमि सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने तहसील मोंठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में मतदाता सूची का कार्य प्रचलित है, उन्होंने संबंधित बीएलओ को ताकीद करते हुए कहा कि घर पर बैठ कर यदि मतदाता सूची तैयार की जाती हैं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शुद्ध और पारदर्शी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना अनिवार्य है,अतः सभी बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े जाने का कार्य सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर श्री देवेन्द्र सिंह पुत्र गंधर्व सिंह ने बताया की प्रार्थी ग्राम बांगरी थाना मोंठ का निवासी है । प्रार्थी ने अपना मुख्यमंन्त्री आवास को आनलाइन आवेदन किया था तथा जियोटके भी हो चुका था तथा ग्राम प्रधान सुनीलकुमार ने पार्टी को आवास दिलाये जाने के नाम पर प्रार्थी से रु0-5000/- रूपये भी लिये थे लेकिन वर्तमान लिस्ट से प्रार्थी का नाम खारिज कर दिया है,तथा ग्राम में पक्के मकान वाले व्यक्तियों को जिनका पक्का मकान बना है उनको रूपये लेकर सरकारी मुख्यमंन्त्री आवास दिलाया जा रहा है।अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को मुख्यमन्त्री आवास का लाभ दिलाये जाने तथा वर्तमान सूची को जांच कराये जाने की कृपा करें, श्रीमान जी की अति कृपा होगी ।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने खंड विकास अधिकारी को मौके पर भ्रमण कर नियतः जाँच करते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान के मौके पर प्रार्थी आशीष कुमार पुत्र श्री धनीराम साहू ग्राम पूंछ स्थायी निवासी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी ने मौज़ा फ़तेहपुर स्टेट की गाटा संख्या 224 की अंश दुरुस्ती के लिए SDM न्यायालय मे वाद 38 का मुकदमा करीब एक माह पहले हरगोविंद पुत्र स्व० बलराम निवासी पूंछ वनाम उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से दायर किया था। जिसकी समस्त जांच होने के बाद भी फ़ाइल पिछले 15 दिनों से तहसीलदार के ऑफिस में लंबित है तथा जिस पर तहसीलदार के द्वारा किसी भी कार्यवाही पर साफ इंकार किया जा रहा है। प्रार्थी अपनी गाटा संख्या 224 की दुरुस्ती के लिए कई बार वाद 38 दायर का चुका है, लेकिन हर बार उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि राजस्व विभाग मोंठ की लापरवाही के कारण ही मौज़ा फ़तेहपुर स्टेट की गाटा संख्या 224 में एक अन्य खातेदार का नाम जोड़ दिया गया है, जिसकी अंश दुरुस्ती के लिए पूर्व में मेरे दादा शंकर (उम्र 87 वर्ष) पुत्र रामनाथ ने भी न्यायालय में वाद 38 दायर किया था जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी | जिसका सदमा वह सहन नहीं कर पाये और अंततः वह स्वर्गवासी हो गए और अबणमें भी तहसील के चक्कर ही लगा रहा हूँ। अतः श्रीमान जी निवेदन है कि उक्त प्रकरण की सही व निष्पक्ष जांच करते हुये प्रार्थी की भूमि की पैमाइश एवं अंश दुरुस्ती करने की कृपा करें तो श्रीमान जी अति कृपा होगी।
जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उपजिलाधिकारी मोंठ को निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच करते हुए कार्रवाई करने के साथ ही कि गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री जी अक्षय दीपक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, डीएफओ श्री नीरज कुमार आर्या, एसडीएम श्री अवनीश कुमार तिवारी ,क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!