18 सितंबर से रामलीला महोत्सव प्रारंभ, प्रधव मिश्रा अध्यक्ष आशीष कुशवाहा बने आयोजन समिति के मंत्री
______________________________________________
कोंच(जालौन): रामलीला महोत्सव 2025 को लेकर सोमवार को रामलीला अध्यक्ष व मंत्री का चुनाव गल्ला मंडी स्थित शंकर जी के मंदिर पर संपन्न हुआ जिसमें एकल ही आवेदन आने पर अध्यक्ष पद पर प्रधव मिश्रा और मंत्री पद पर आशीष कुशवाहा निर्वाचित घोषित किए गए। अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन बाद में रामलीला अध्यक्ष-मंत्री और धर्मादा कमेटी सामंजस्य बिठा कर करेंगे।
कोंच की ऐतिहासिक और विश्व विख्यात रामलीला का संचालन गल्ला व्यापारियों की संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा किया जाता है। अगले माह 18 सितंबर से प्रारंभ हो रहे 173वें महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को गल्ला मंडी स्थित शंकरजी के मंदिर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष मंत्री के चुनाव के लिए जरूरी बैठक धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष विजय गुप्ता भोले की अध्यक्षता में संपन्न हुई। चुनाव लड़ने के लिए केवल एक जोड़ा आवेदन प्रधव मिश्रा व आशीष कुशवाहा के अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए संयुक्त रूप से सामने आए और इन्हीं नामों की घोषणा कर दी गई। शेष कार्यकारिणी रामलीला समिति के अध्यक्ष व मंत्री धर्मादा के परामर्श से बाद घोषित करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रधव व मंत्री आशीष ने सभी गल्ला व्यापारियों और रामलीला प्रेमियों से अनुरोध किया है कि रामसेवा का जो गुरुतर दायित्व उन्हें मिला है उसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। संचालन धर्मादा मंत्री विनोद दुवे लौना ने किया। इस दौरान गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मंत्री रोहन अग्रवाल, राजेश मिश्रा, मुकेश सोनी, राहुल तिवारी, जीतू राठौर, नरेश लोहिया, राममोहन रिछारिया, राघवेंद्र तिवारी, अजय गोयल, अंशुल मिश्रा, संतोष गिरवासिया, प्रतीक मिश्रा, हरीश तिवारी, सतीश राठौर, पंचम निरंजन, जयप्रकाश अग्रवाल, प्रदीप गिरवासिया, पवन लोहिया, सुनील राजपूत, आशुतोष रावत, प्रिंस अग्रवाल, महेंद्र दीवोलिया, अतुल चोपड़ा, दिलीप अग्रवाल, सागर अग्निहोत्री, रंजीत कुशवाहा, बंशीधर राठौर, छोटू तिवारी, विक्रम पटेल, सुशील पटेल, बबलू अग्रवाल, छोटे मित्तल, अज्जू मित्तल, विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।