• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

डोर टू डोर पहुंचकर मतदाता सूची ठीक करने में जुटे बीएलओ

ByBKT News24

Aug 21, 2025


डोर टू डोर पहुंचकर मतदाता सूची ठीक करने में जुटे बीएलओ

** डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम ने बीएलओ के कार्य का किया सत्यापन

** एसडीएम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं से ली जानकारी, दिया सुझाव मतदाता सूची में शामिल हों

** बीएलओ द्वारा घर पर बैठकर मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में होगी सख्त कार्रवाई

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2026 के मद्देनजर तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। क्षेत्र में बीएलओ डोर टू डोर पहुंचकर मतदाता सूची ठीक करने कि कार्य में जुट गए हैं। स्वच्छ, पारदर्शी और शुद्ध निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का स्वस्थ और त्रुटिहीन होना अति अनिवार्य है।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत मंगलवार से बीएलओ डोर टू डोर पहुंचकर मतदाता सूची ठीक करने में जुट गए। इस दौरान नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा जा रहा है। वहीं नाम काटने और संशोधन की भी प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही गणना फार्म भी भरा जा रहा है। मतदाता सूची दुरूस्त होने के बाद अन्य प्रक्रिया पूरी करते हुए 15 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग के साथ ही तहसील एवं अन्य विभागीय कर्मी मतदाता पुनरीक्षण कार्य में जुट गए हैं। इसी क्रम में आज एसडीएम टहरौली श्री गौरव कुमार आर्या ने ग्राम परसा में डोर टू डोर चल रहे अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों से मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराए जाने की अपील की, उन्होंने परिवार में यदि कोई मतदाता मृतक हो गया है तो उसका नाम हटाए जाने की भी जानकारी दी।
उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर श्री प्रदीप कुमार ने ग्राम मैलोनी में बीएलओ द्वारा डोर टू डोर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का सत्यापन किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों से मतदाता सूची मैं अपना नाम दर्ज कराए जाने तथा ऐसी मतदाता जो। गाँव से स्थाई रूप से बाहर रहते हैं। उनका नाम सूची से हटाए जाने का सुझाव दिया ताकि मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाया जा सके।
उपजिलाधिकारी गरौठा श्री सुनील कुमार ने भी ग्राम कोटरा में बीएलओ द्वारा डोर टू डोर अभियान के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का सत्यापन किया। उन्होंने ग्रामीणों से मतदाता सूची में शामिल होने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना फार्म भरने के साथ ही सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया हैं। यह कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुसार बीएलओ द्वारा 19 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर जाकर किया जाएगा। वहीं मतदाताओं द्वारा 19 से 22 सितंबर तक आनलाइन आवेदन भी किए जाएंगे।
इस दौरान संबंधित ग्राम के ग्राम प्रधान, बीएलओ, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
————————————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!