• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

UMRKS ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को सौंपा 18 सूत्रीय ज्ञापन।

ByBKT News24

Sep 3, 2025


UMRKS ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को सौंपा 18 सूत्रीय ज्ञापन।

UMRKS की मांग दिव्यांग कर्मचारियों को नोशनल प्रमोशन के लिए दी स्वीकृति।

महोदय जी,
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार विश्वकर्मा जी के नेतृत्व में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को कर्मचारियों के हितों को लेकर के 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दिव्यांग कर्मचारियों को नोशनल पदोन्नति देने, उदयपुरा रनिंग रूम में व्याप्त अब्यवस्थाओं एवं जहरीले कीड़ों से मुक्त करने, इलेक्ट्रिक लोको शेड एवं टी आर डी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को यूनिफॉर्म दिलाने, ई-पास पर टीटीई द्वारा मार्क कर यात्रा की अनुमति देने, जीडीसीई एवं एलडीसीई की परीक्षा सम्पन्न करवाने, स्टेनोग्राफर कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड के अनुसार पदोन्नति देने, जूनियर क्लर्क की परीक्षा सम्पन्न कराने, कार्मिक एवं अकार्मिक कर्मचारियों को टाइपिंग परीक्षा में तृतीय अवसर देने, प्लेटफॉर्म नं. 6 व 7 पर रोलिंग चेकिंग पॉइंट स्थापित करने, पारस्परिक अथवा स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी होते ही कार्यमुक्त करने, कांटेवाला कर्मचारियों की ड्यूटी सभी जगह 8 घंटे करने, टीआरडी विभाग के कर्मचारियों को यूनिफार्म उपलब्ध करवाने, नई गाड़ियों के संचालन एवं नई रेल लाइनों के निर्माण उपरांत सभी विभागों में आवश्यक पदों का सृजन करने, सीएमएलआर कारखाना में वर्क स्टडी लागू करवाने, रनिंग कर्मचारियों को 9 + 2 का मेमो रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार देने, सीएमए से सीएमएस के लिए संपन्न परीक्षा का परिणाम जारी करने, रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय के दिशा निर्देश को झांसी रेलवे चिकित्सालय में लागू करने, सभी विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरने संबंधी आदि मुद्दे शामिल हैं।
वार्ता के दौरान महाप्रबंधक द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों को नोशनल प्रमोशन देने के लिए प्रयागराज जाते ही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख श्री सी के चतुर्वेदी, संगठन मंत्री राजेश कुमार ठकुरानी, मण्डल उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह चंदेल, म. सहा.सचिव मनीष वाजपेयी, दिलीप चिप्पा, अच्छे लाल, संजीव वर्मा, संतोष राठौर, नीरज श्रीवास्तव, मुवीन उल्ला खान, एस के गुप्ता, रूपेंद्र शर्मा, चंद्रपाल, विजय पाठक, पंकज पांडे, दिलीप कुमार, सी पी शर्मा, मनीष मिश्रा, रविंद्र रायकवार, सतीश परिहार, धीरज परिहार, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 


error: Content is protected !!