फर्जी मुकदमों और जेल से नहीं डरेगी आवाज — शालिनी सिंह पटेल बोलीं, “जब तक जिएंगे, माफियाओं के खिलाफ लिखते रहेंगे, आंदोलन करते रहेंगे”
बांदा/लखनऊ, 7 सितंबर।
उत्तर प्रदेश में बढ़ते माफिया वर्चस्व और सत्ता-प्रशासन की मिलीभगत के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है।
पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल ने कहा है कि —
“फर्जी मुकदमे और जेल भेजने जैसी साजिशों से अगर किसी को लगता है कि हम डर जाएंगे,
तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है।
हम तब तक लिखते रहेंगे, तब तक आंदोलन करते रहेंगे — जब तक माफिया तंत्र का अंत नहीं हो जाता।”
उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा कि,
“बुंदेलखंड समेत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य माफिया, बालू माफिया, शिक्षा माफिया, दारू माफिया और आपदा माफिया मिलकर सत्ता संरक्षित लूट का संगठित तंत्र चला रहे हैं।”
आपदा विभाग में ‘मौत का धंधा’, सरपंचों की मिलीभगत से फर्जी मुआवज़े का खेल
शालिनी सिंह पटेल ने खुलासा किया कि आपदा राहत के नाम पर वर्षों से चल रहा एक बड़ा घोटाला जनता की आंखों से छिपाया गया।
“जो लोग आत्महत्या करते हैं — चाहे फांसी से हों या जहर खाकर — उन्हें ‘प्राकृतिक आपदा’ बताकर लाखों रुपये का मुआवजा निकाल लिया जाता है। सरपंचों और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से यह अमानवीय लूट कई जिलों में जारी है,” उन्होंने कहा।
“सेवा के नाम पर लूट, फिर मसीहा बन जाने का ड्रामा”
“कुछ लोग जनता की आंखों में धूल झोंकते हैं।
एक लाख रुपये का फर्जी हॉस्पिटल बिल बनाकर, ₹10,000 माफ करके खुद को मसीहा साबित करते हैं।
जनता सब जानती है — कौन वाकई जनसेवक है और कौन स्वार्थी माफिया।”
शालिनी ने कहा कि “अब समय आ गया है जब जनता इन चेहरों को पहचान कर सड़कों पर उतरे।
जेडीयू बांदा जल्द ही निर्णायक आंदोलन शुरू करेगा,
और इस बार माफिया चाहे जितना भी रसूख वाला हो, बख्शा नहीं जाएगा।”
दारू माफियाओं की पकड़ — किराना दुकानों तक पहुंच चुकी है शराब
“दारू माफियाओं ने ग्रामीण तंत्र को इस कदर जकड़ लिया है कि अब किराना स्टोर्स में तक अवैध शराब सप्लाई हो रही है।
पुलिस चुप है, प्रशासन मौन है — और माफिया बेलगाम।
लेकिन अब चुप नहीं रहेगा जेडीयू।
हम सड़कों से लेकर सदन तक इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे।”
—
“जेल, मुकदमे, धमकियां — ये सब झोंक दो, हमारी कलम नहीं रुकेगी”
“हम झुकेंगे नहीं, डरेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं।
जब तक जिएंगे, माफियाओं के खिलाफ लिखते रहेंगे।
जब तक सांस चलेगी, आंदोलन की मशाल जलती रहेगी,”
शालिनी सिंह पटेल ने कहा।
✊ “बांदा को माफिया मुक्त बनाना है — यही है जेडीयू का संकल्प!”