बड़ा मन्दिर के वार्षिक कलशाभिषेक समारोह में उमड़ी भक्तों को आस्था
• मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के मंगल सान्निध्य में श्रीजी का जलाभिषेक हुआ
• भगवान का अभिषेक देखने उमड़े श्रद्धालु…गूंजे जयकारे
झाँसी: महानगर के गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर में मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के मंगल सान्निध्य में पारम्परिक वार्षिक कलशाभिषेक समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में आचार्यों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन पंचायत अध्यक्ष अजित कुमार जैन, उपाध्यक्ष यूथप सर्राफ पिंकी, उपाध्यक्ष रविन्द्र जैन रेल्वे, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, ऑडिटर राजकुमार भण्डारी, बड़ा मन्दिर मंत्री सुनील जैनको, करगुंवा मंत्री संजय सिंघई, प्यावल मंत्री खुशाल जैन अमृत पावन वर्षायोग समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन प्रेस महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने किया। ध्वजारोहण श्रीमति प्रीति – राजीव ड्योढ़ीया ने किया।
इस अवसर पर श्रीजी का जलाभिषेक सौधर्म इन्द्र के रूप में राजीव ड्योढ़ीया, ईशान इन्द्र के रूप में अमित ड्योढ़ीया, सानतकुमार इन्द्र के रूप में समयराज जैन,
माहेन्द्र इन्द्र के रूप में शुभम जैन ने किया। महाशांतिधारा करने का सौभाग्य कमल शिवाजी, सावन जैन को प्राप्त हुआ। मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य श्रीमति कल्पना – शान्तकुमार जैन चैनू एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रीमति सुलेखा – मनोज नायक, श्रीमति ममता – सरल जैन कक्का, श्रीमति शीला सिंघई, सारिका सिंघई, डॉ नीलम – एंजि. केसी जैन को प्राप्त हुआ।
सम्यकदर्शन फूलमाल- संजय सिंघई, सम्यकज्ञान फूलमाल – रविन्द्र सिंघई, सम्यकचारित्र फूलमाल – हुकुमचंद जैन दुमदुमा, दशलक्षण फूलमाल – पुष्पेंद्र जैन रानीपुर, करगुंवा तीर्थ फूलमाल – रविन्द्र जैन बैंक, प्यावल तीर्थ फूलमाल – पवन सिंघई को धारण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान के समक्ष चंवर समर्पित करने का सौभाग्य रमेशचंद जैन अछरौनी, रविन्द्र जैन मातुश्री, विकास जैन चिरगांव, आशीष जैन माची, विशाल जैन गुदरी को प्राप्त हुआ। महाआरती करने का सौभाग्य श्रीमति विमला – अजित जैन, इंदु – अखिल जैन, सौम्या – रोहित जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, वरिष्ठ समाजश्रेष्ठि पदमचंद मिट्ठया, सनत जैन, हुकुमचंद जैन दुमदुमा, एंजि. केसी जैन, सुनील सिंघई, अतुल जैन सर, मनोज सिंघई, दिनेश जैन डीके, सौरभ जैन सर्वज्ञ, देवेन्द्र जैन LIC, प्रभात जैन कुंजबिहारी, अलंकार जैन, अंकित सर्राफ, यश सिंघई, आलोक जैन विश्वपरिवार, मुकेश मुंगावली, भामाशाह जैन, नरेश मल्लन, अमित प्रधान, सचिन सर्राफ, एंजि. अतिशय जैन, आलोक जैन बल्ले, दिव्यांश सिंघई, आग्रह जैन, महिला समाज अध्यक्षा श्रीमति सरोज जैन, प्रभा मिट्ठया, कल्पना जैन, सुधा सर्राफ, रजनी जैनको, प्रीति ड्योढीया, राखी जैन, पिंकी जैन, मनीषा सिंघई, अनुष्का जैन, दीपाली सिंघई, आकृति जैन, ममता जैन, अर्चना जैन, श्वेता जैन सहित हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन पंचायत महामंत्री वरुण जैन, चातुर्मास समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने संयुक्त रूप से किया अंत में आभार बड़ा मन्दिर मंत्री सुनील जैनको ने व्यक्त किया।