• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पेंशनर्स व राज्य कर्मचारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी चिकित्सा बीमा योजना का मिलेगा लाभ:- जिलाधिकारी

ByBKT News24

Sep 11, 2025


पेंशनर्स व राज्य कर्मचारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी चिकित्सा बीमा योजना का मिलेगा लाभ:- जिलाधिकारी

** कलेक्ट्रेट कोषागार में कैशलेश कार्ड बनाने का जिलाधिकारी ने किया शिविर का उद्घाटन, पेंशनर्स से किया सीधा संवाद

** पेंशनर्स व राज्य कर्मचारियों को अब इलाज के लिए अपने स्वयं के पैसे लगाने की नहीं होगी ज़रूरत, कार्ड से आयुष्मान गोल्डन कार्ड की तरह निःशुल्क होगा उपचार

** शिविर के प्रथम दिन 87 पेंशनर्स एवं राज्य कर्मचारियों के आवदेन हुए सम्मिट, 17 को जारी हुए कार्ड

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन कार्यरत समस्त सरकारी सेवकों, रिटायर्ड कार्मिक, पेंशनर्स एवं उनके पात्र आश्रितों का कैशलैस कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर की व्यवस्था जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित कोषाधिकारी कार्यालय में दिनांक 11 सितंबर से 16 सितंबर तक के लिए की गई है।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने आज कोषागार पहुँचकर शिविर का उद्घाटन किया और सुबह से ही पहुंचे पेंशनर्स से सीधे संवाद किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी पेंशनर्स व राज्य कर्मचारियों को अब इलाज के लिए आपने स्वयं के पैसे लगाकर प्रतिपूर्ति के लिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं है बल्कि इस कार्ड से आयुष्मान गोल्डन कार्ड की तरह निःशुल्क उपचार होगा।
उन्होंने बताया कि *पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी चिकित्सा बीमा योजना* के अंतर्गत सभी विभागों के सरकारी सेवकों का कैशलैस कार्ड बनना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित इस शिविर में कोई भी पेंशनर्स या राज्य कर्मचारी अपने साथ अपना और अपने आश्रितों का आधार कार्ड, डीडीओ कोड या पेंशनर्स के लिए पीपीओ नंबर, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, पे बैंड/ग्रेड की सूचना व फोटो लाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने इस अवसर पर “पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना” के मुख्य लाभ की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को सरकारी व निजी (आयुष्मान भारत से जुड़े) अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। यानी इलाज के समय पैसे हाथ में देने की जरूरत नहीं होगी, बिल सीधे योजना के तहत भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में इलाज पर लिमिट प्राइवेट अस्पतालों में प्रति वर्ष ₹05 लाख तक का कैशलेस इलाज मुफ्त मिलेगा। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने पर कोई वित्तीय सीमा निर्धारित नहीं है यानी जितना खर्च होगा, योजना उसका भुगतान करेगा। इस योजना के अंतर्गत निम्न लोग पात्र हैं: उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी (सेवारत) राज्य सरकार के पेंशनधारक उनके आश्रित सदस्य शामिल है।
आज सुबह से ही कोषागार में काफी संख्या में पेंशनर और राज्य कर्मचारी अपना कार्ड बनवाने पहुंचे। अब तक 87 आवेदन सम्मिट हुए और 17 पेंशनर्स/ राज्य कर्मचारियों के कार्ड हुए तैयार, उद्घाटन के अवसर पर अनेक व्यक्तियों के कार्ड बनकर तैयार हुए और उन्हें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कार्ड प्रदान किए गए।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी अनिल मिश्रा, एडीएम प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, एडीएम न्याय श्री अरुण कुमार गौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पांडे, मंडलीय परियोजना प्रबंधक एनएचएम श्री आनंद चौबे, श्री सपन जैन आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!