• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एन0 एच0 पर संचालित पैट्रोल पंप सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान सीसीटीवी कैमरें लगाना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी

ByBKT News24

Sep 11, 2025


एन0 एच0 पर संचालित पैट्रोल पंप सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान सीसीटीवी कैमरें लगाना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी

** जनपद में प्रत्येक मंगलवार को चलेगा विशेष अभियान, बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई :- जिलाधिकारी

** जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, एन एच झाँसी-ललितपुर के अपूर्ण कार्यों पर की नाराजगी व्यक्त

** वीसी के माध्यम से आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर द्वारा जीवनशाह पर ट्रैफिक जैम/दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पावर प्वाइंट प्रेज़ेन्टेशन

** डीआईओएस से ली स्कूलों/ कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी, वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक बनाने के दिए निर्देश

** एनएचएआइ झाँसी-उरई के अधिकारी को लगाई फटकार, ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाने की कमेटी करेगी जांच

** एनएच-24 रिछारिया पेट्रोल पंप के पास अवैध कट के कारण हुआ एक्सीडेंट, ब्लैक स्पॉट बनाकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र (साइन बोर्ड) लगाए जाने के निर्देश

** खनिज एवं परिवहन विभाग ने 21 ओवरलोड वाहन, 189 बिना नंबर प्लेट/अस्पष्ट नंबर प्लेट लगे वाहनों का किया चालान

** राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे गौ-वंश को नगर पंचायत/नगर पालिका गौशालाओं में संरक्षित करना सुनिश्चित करें

आज कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की समीक्षा की और अधिकारियों को कर्त्तव्य बोध कराते हुए कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है, इसे सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने जीवनशाह पर ट्रैफिक जैम और दुर्घटना को रोकने हेतु आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर लक्ष्मण बिष्ट से वी सी के माध्यम से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन को भी देखा।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बैठक में आम जन मानस को सुविधाजनक यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत नेशनल हाइवे, स्टेट हाईवे एवं मेजर डिस्ट्रिक रोड से निकलने वाले लिंक ग्रामीण मार्गों पर स्पीड टेबल टॉप बनाए जाने,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जन सामान्य के लिए सुरक्षित किए जाने की समीक्षा करते हुए 112 जंक्शन पर माह नवंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों से ब्लैक स्पॉट के सुधार के संबंध में जानकारी ली और कहा कि ऐसे स्थानों पर रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड अवश्य लगाया जाये ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने एनएच-24 रिछारिया पेट्रोल पंप के अवैध कट पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर ब्लैक स्पॉट बनाते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई झांसी के अधीन ब्लैक स्पॉटों पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र साइन बोर्ड लगाए जाने की जाच कमेटी गठित कर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने राष्ट्रीय राज्य मार्गों,राज्य मार्ग तथा ग्रामीण मार्गों पर छुट्टा अन्ना पशुओं द्वारा विचरण किए जाने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए समस्या के निराकरण हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के सहयोग से छुट्टा पशुओं को निकटवर्ती गोशाला में स्थानांतरित किया जाए। इसके साथ ही रिफ्लेक्टिव टेप का उपयोग किया जाए ताकि रात के समय आवारा पशुओं के देखा जा सके।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली और अब तक किए गए कार्यों पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होने स्कूल एवं कॉलेज में प्रार्थना के दौरान वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति के विषयक जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किए जाने के पुनः निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि रैण्डमली किसी भी विद्यालय का निरीक्षण कर जागरूकता कार्यक्रम कि हकीकत को स्वयं देखेंगे। उन्होंने शत प्रतिशत अभिभावकों द्वारा प्रमाण पत्र लिए जाने की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के विषयक रोचक वीडियो के माध्यम से जागरुक करने के निर्देश दिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया की जनपद के नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड से निकलने वाले लिंक/ग्रामीण मार्गों पर स्पीड टेबल टॉप बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 112 स्थान को चिन्हित किया गया है जिसमें 36 स्थानों पर कार्य पूर्ण कर लिया जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त 51 जंक्शनों पर कार्य प्रगति पर है, जिसे माह नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण की जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले मार्गों पर पड़ने वाले सभी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के नाम से रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड स्थापित किए जा चुके हैं। एनएचएआई/पीआईयू झांसी के अधीन 13 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र साइन बोर्ड लगा लगा दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर जाँच के आदेश दिए।
कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ श्री हेम चन्द्र गौतम ने बताया कि मानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद में ओवरलोडिंग 55 लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही अग्रसारित की गयी है। इसके अतिरिक्त 1029 बिना हेलमेट दोपहिया वाहनो का चालान किया गया, 84 वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, 72 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में विभाग द्वारा लगातार स्कूली बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बसों की आयु पूर्ण हो गई है सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है।यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय,अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, एसपी ग्रामीण डॉ0 अरविंद कुमार, एसपी सिटी श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, एआरटीओ श्री हेमचन्द्र गौतम , डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री संदीप शर्मा, एनएचएआई से श्री रंजन सिंह सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
_________________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!