दिनांक 15 सितम्बर (सोमवार) 2025 को आयोजित होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में “इंजीनियर्स डे” :- अजय कुमार
दिनांक 15 सितम्बर 2025 को झाँसी इंजीनियर्स एसोसिएशन एंव उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पं॰ दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगा इंजीनियर्स डे, यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव श्री संदीप शर्मा द्वारा दी गई। दिनांक 15 सितंबर दिन सोमवार को इंजीनियर्स डे मनाने की सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि इंजीनियर्स दिवस, जो प्रतिवर्ष 15 सितंबर को मनाया जाता है, उन असाधारण मस्तिष्कों को समर्पित दिन है, जो विचारों को जीवन में लाते हैं और आधुनिक विश्व को आकार देते हैं।
भारत में इंजीनियर्स दिवस सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो भारत के सबसे महान इंजीनियरों में से एक थे।
श्री अजय कुमार भारती ने बताया कि यह दिन उन सभी इंजीनियरों को श्रद्धांजलि है, जिनके नवाचार, समर्पण और सरलता जीवन के हर पहलू में प्रगति को प्रेरित करते हैं।
आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियन्ताओं को जहां एक और सम्मानित किया जाएगा वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
————————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित