बचपन डे केयर सेंटर मे स्पीच थेरेपी एवं फिजियोथैरेपी सुविधायें अनिवार्य रूप से मिले : सीडीओ*
*बेरा टेस्टिंग की सुविधा दिव्यांगजनों को उपलब्ध करायें*
————————
झांसी: आज मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों से सम्बन्धित जिला दिव्यांग समिति, लोकल लेवल कमेटी, जिला प्रबन्धन समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में संचालित बचपन डे केयर सेंटर में कराए जा रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सेंटर मे स्पीच थेरेपी एवं फिजियोथैरेपी जैसी सुविधाओं को जल्द प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होने जनपद में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को इस वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुनते हुये मुख्य विकास अधिकरी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में बेरा टेस्टिंग की सुविधा दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई जाएं और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में दिव्यांगजनों को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े, सम्बन्धित कार्य में विशेष कदम उठाएं एवं यूडीआईडी कार्ड में अपेक्षित प्रगति लायी जायेे। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों हेतु जनपद में नवीन समेकित विद्यालय बनाए जाने हेतु भूमि का प्रस्ताव जल्द ही निदेशालय प्रेषित किया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री बालगोविन्द श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री कृष्णपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
———————–
मण्डलीय सूचना कार्यालय, झांसी द्वारा प्रसारित।