• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

समस्त मदिरा दुकान पर पॉश मशीन के माध्यम से शत् प्रतिशत आमद एवं बिकी की तहसील वार / क्षेत्रवार समीक्षा की गयी।

ByBKT News24

Sep 15, 2025


आबकारी आयुक्त, उ०प्र०, प्रयागराज एवं जिलाधिकारी, झांसी महोदय के आदेश दिनांक 11.09.2025 के द्वारा अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन), झांसी की अध्यक्षता में आज दिनांक 15.09.2025 को जनपद की समस्त मदिरा दुकान पर पॉश मशीन के माध्यम से शत् प्रतिशत आमद एवं बिकी की तहसील वार / क्षेत्रवार समीक्षा की गयी। जिसमें माह के औसत बिकी के अनुसार प्रतिदिन पॉश मशीन से बिकी करने का निर्देश दिया गया जिसमें आजकल प्रतिदिन वास्तविक बिकी के सापेक्ष 67.52 प्रतिशत होने पर महोदय द्वारा खासी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिस पर बिकी प्रतिशत सबसे कम होने पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 गरौठा एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 टहरौली को विशेष निर्देश दिये कि क्षेत्र में दुकानों पर जा कर सेवा प्रदाता कंपनी के सहयोग से आमद और बिकी सुनिश्चित करायें। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अनुज्ञापियों की आशंका पर इंटरनेट या मशीन नहीं चलने की दशा में भी स्कैन कर बेचने को कहा गया जब भी इंटरनेट या सर्वर एक्टिव होगा तो पूरा डेटा मशीन में समाहित हो जाए साथ ही ब्लॉक ओसिस प्रतिनिधियों से अपने-अपने ब्लॉक में में मदिरा की शत प्रतिशत बिकी पॉश मशीन से करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्कैन करने पर किसी भी समस्या होने पर टोल फ्री नं0-18003097773 पर शिकायत दर्ज कराते हुये टिकट रेज करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ समस्त आबकारी निरीक्षकों को दुकानवार समीक्षा करते हुये पॉश से बिकी के प्रतिशत को शत प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मीटिंग में जिला आबकारी अधिकारी, झांसी एवं समस्त आबकारी निरीक्षक, सेवा प्रदाता कंपनी ओसिस के ब्लाक प्रतिनिधि एवं फुटकर दुकानों के अनुज्ञापी उपस्थित रहें।


error: Content is protected !!