• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बलात्कार व हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया, 50 लाख मुआवजा व फांसी की मांग !

ByBKT News24

Sep 15, 2025


बलात्कार व हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया,
50 लाख मुआवजा व फांसी की मांग !

झांसी आज व्यापारियों व भोजवाल समाज द्वारा प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से आज जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम में ज्ञापन जिला अधिकारी को प्रेषित किया!
घटना 30 अगस्त जिला सुल्तानपुर थाना कोडवार के अंतर्गत भोजवाल समाज की 18 वर्षीय शिखा गुप्ता का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, जिसमें अभी तक नामित अपराधियों का किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है, साथ ही अपराधियों द्वारा परिवार को धमकियां मिल रही हैं इस घटना से व्यापारी समाज और भोजवाल समाज आक्रोषित है !

इसी प्रकरण को लेकर कर संपूर्ण प्रदेश में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी दिया गया व सरकार से मांग की कि मृतक परिवार को 50 लाख का मुआवजा, अपराधियों को फांसी की सजा व परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए !
इस अवसर पर भोजवाल समाज के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसादभोजवाल, महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा भोजवाल,सौरभ गुप्ता, अजय भोजवाल, मुकेश कुमार गुप्ता, हेमंत भोजवाल, मोहित भोजवाल, बृजेश गुप्ता, पुरुषोत्तम भॊजवाल, अनिल कुमार भोजवाल, हरिश्चंद्र भोजवाल, सत्येंद्र भोजवाल, जितेंद्र भोजवाल, आनंद श्रीवास्तव, सुमन भोजवाल, चंपा भॊजपाल, अवंती देवी, पूनम श्रीवास्तव, सावित्री श्रीवास्तव, वर्षा गुप्ता, उमा भोजवाल, उषा भोजवाल, ममता भोजवाल, हेमंत कुमार, बृजेश गुप्ता, जयप्रकाश भोजवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !


error: Content is protected !!