जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा नगरपालिका मऊरानीपुर में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान
** नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर, कटेरा तथा नगरपालिका मऊरानीपुर में फूड वेंडरों को फूड सेफ्टी के संबंध में दिया प्रशिक्षण
** मगरपुर से सिंघाड़े का आटा, रानीपुर से किसमिस का नमूना किया संग्रहित,जांच हेतु राजकीय लैब भेजा
** खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा “जागरूकता अभियान एवं एफडीए आपके द्वार”, लगातार दी जा रही सुरक्षित खाद्यपदार्थ की जानकारी
** मऊरानीपुर में फूड सेफ्टी मोबाइल वैन द्वारा खाद्य कारोबारियों एवं जनमानस को सुरक्षित खाद्य सामग्री के प्रति किया जागरुक
** मौके पर डोम-24 से उबलते हुए तेल की गुणवत्ता की जांच भी की, सुरक्षित तेल की दी जानकारी
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में त्योहारों के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाते हुए नवरात्रि पर्व पर साफ सफाई के साथ सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं प्रसाद वितरण हेतु मंदिरों एवं प्रतिमाओं के पंडालों के आयोजकों को जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान “जागरूकता अभियान एवं एफ0डी0ए0 आपके द्वार” के क्रम में विभिन्न स्थानों पर फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाईल प्रयोगशाला द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की जाँच कर सुरक्षित खाद्य पदार्थों की जानकारी भी दी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट बैंडरों को डोम 24 के माध्यम से शुद्ध खाद्य तेल की भी जानकारी दी जा रही है,जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
श्री पवन कुमार सहायक आयुक्त खाद्य/ अभिहित अधिकारी ने जनपद में खाद्य पदार्थों की जांच हेतु चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान के दौरान नवरात्रि पर्व पर साफ सफाई के साथ सुरक्षित प्रसाद वितरण हेतु मंदिरों एवं माता पंडालों के आयोजकों को जागरूक किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य एवं अभिहित अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही मंदिरों के आसपास प्रसाद वितरण करने वाले दुकानदारों को साफ सफाई के साथ प्रसाद तैयार करने के बाद ही बेचने हेतु जागरूक किया गया एवं मंदिरों के आसपास कटे-फटे फल न बेचने हेतु फल वेंडर्स को भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट वेंडरों को डोम- 24 के माध्यम से उबले हुए तेलों की जांच नगर पालिका मऊरानीपुर में की गई, साथ ही फूड सेफ्टी मोबाइल लैब वैन के माध्यम से नगर पालिका मऊरानीपुर में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, एवं नगर पंचायत टोडी फतेहपुर ,एवं कटेरा में तथा नगर पालिका मऊरानीपुर में फूड वेंडरो का फूड सेफ्टी के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया एव मंगरपुर से सिंघाड़े का आटा तथा रानीपुर से किसमिस का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय लैब भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसके पश्चात त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए बंगरा,टोड़ीफतेहपुर,कटेरा में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों सहित फल आदि की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा फूड सेफ्टी मोबाइल लैब वैन के माध्यम से प्रचार- प्रसार करते हुए लगभग 80 से 90 खाद्य कारोबारियों एवं लगभग 100 से 150 आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य सामग्री के प्रति जागरुक किया गया एवं कटे-फटे फल,सब्जी न बेचने हेतु ठेले वालों को जागरुक किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य श्री पवन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी खाद्य व्यवसायी द्वारा खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण के बिना व्यवसाय किए जाने पर FSS ACT 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी जिसमें 06 माह तक कारावास तथा रू० 05 लाख तक जुर्माने का प्राविधान है।
सहायक आयुक्त खाद्य ने जनपद के समस्त खाद्य कारोबारियों को जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों की किसी भी शिकायत / समस्या के लिए विभाग के टोल फ्री नं0-18001805533 एवं एप के माध्यम से तथा जनपद झाँसी से सम्बन्धित सूचना के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य) – II के मोबाईल नं० -9368414711 पर की जा सकती है।
इस मौके पर टीम के सदस्य श्री सत्यम भारती, श्री सुनील कुमार, श्री झंकार सिंह, श्री सैनिक सिंह, श्री ज्ञानेंद्र पाल सिंह चंदेल एंव श्री जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
—————————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित