• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गरबा हमारी संस्कृति: शिवांगी सेन राधे राधे क्लब द्वारा संपन्न हुआ डांडिया

ByBKT News24

Sep 26, 2025


गरबा हमारी संस्कृति: शिवांगी सेन
राधे राधे क्लब द्वारा संपन्न हुआ डांडिया

झांसी । आवास विकास के के पुरी में नवरात्रि के उपलक्ष्य में राधे-राधे क्लब द्वारा गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन किया गया l रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं एवं बच्चों ने पारंपरिक संगीत की धुनों पर थिरकते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया l कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की आरती से किया गया l श्रद्धालुओं ने माता रानी के भजनों पर झूम झूम कर गरबा नृत्य एवं डांडिया किया l कार्यक्रम में संयोगिता सेन, वंदना अग्रवाल, शिवांगी सेन,अपर्णा द्विवेदी,श्रद्धा खरे,छाया सविता,माधुरी दुबे, रश्मि राय,नीलम श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, मेघा बुंदेला, लक्ष्मी माहौर, कामिनी शर्मा, प्रभा,ऋचा श्रीवास्तव,पूनम दुबे,अंशुल सक्सेना, अनुष्का रजक, रीता अग्रवाल आदि ने सहभागिता कीl कार्यक्रम के समापन के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया l


error: Content is protected !!