अपर जिलाधिकारी(प्रशाo)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन की राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
** बैठक में अहरता तिथि 01 नवम्बर 2025 से 03 वर्ष पूर्व जो स्नातक हैं उन्हें विशेष पुनरीक्षण अभियान में मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने पर हुआ विचार विमर्श
** राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी नए मतदाताओं को सूची में शामिल करने हेतु किया अनुरोध, कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे ना
** जनपद के 43 मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे 31 पदाभिहित अधिकारी,पात्र मतदाता फार्म-18 भरकर सेंटर पर या तहसील में जमा कराएं
** एक साथ बड़ी संख्या में फॉर्म- 18 स्वीकार नहीं किए जाएंगे, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025
आज अपर जिलाधिकारी (प्रशाo)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद-झांसी में निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के पुनरीक्षण के संबंध में जनपद के मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के साथ विचार-विमर्श किया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद इलाहबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत कुल 10 जनपद आते हैं जिसमें प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी एवं ललितपुर हैं, जनपद-झांसी में कुल 43 मतदान स्थल हैं, उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश पर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l अधिक से अधिक पात्र मतदाता सूची में शामिल होने के लिए फार्म-18 भरकर जमा कराएं।
स्वच्छ, पारदर्शी निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का स्वच्छ स्वस्थ और पारदर्शी होना अत्यंत आवश्यक है, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिपप्रताप शुक्ल ने बताया कि पुनरीक्षण का कार प्रगति पर है। उन्होंने कहा 01 नवम्बर 2025 से 03 वर्ष पूर्व जो स्नातक हैं उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाना है। यह बेहद संवेदनशील कार्य है इसे सावधानीपूर्वक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 06 नवम्बर 2025 तक ही नए फॉर्म जमा किये जाएंगे।इसके साथ ही एक बार में बड़ी संख्या में फॉर्म-18 स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 07 दिसम्बर, 2026 तक है। विधिक प्राविधान के अनुसार जिस वर्ष खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन होना है निर्वाचक नामावली निर्वाचन वर्ष के पूर्ववर्ती वर्ष में तैयारी की जाती है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 27 (6) यह विनिर्दिष्ट करती है कि अर्हता की तारीख उस वर्ष के नवम्बर के पहले दिन की तारीख होगी, जिसमें निर्वाचक नामावली की तैयारी या पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियां भागवार (पार्टवाइज) तैयार की जायेगी। इस कारण यह परम्परा रही है कि गत् निर्वाचनों में जहां मतदेय स्थल स्थापित है उन्ही मतदेय स्थलों का चयन वर्तमान पुनरीक्षण के दौरान किया जाना है।
इस अवसर पर श्री प्रदीप पटेल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,श्री सत्येन्द्र कुमार भारतीय जनता पार्टी,श्री सामेन्द्र खरे भाजपा पार्टी, श्री गिरिजा शंकर राय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, श्री पुत्तु सिंह कुशवाहा आम आदमी पार्टी, श्री दीपेन्द्र सिंह अपना दल सहित एसडीएम
सदर श्री गोपेश तिवारी, एसडीएम मऊरानीपुर सुश्री श्वेता साहू , एसडीएम गरौठा श्री सुनील कुमार, एसडीएम मोंठ श्री अवनीश कुमार तिवारी, एसडीएम टहरौली श्री गौरव आर्या सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित