मुख्यमंत्री ने फीता काटकर किया कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण
मुख्यमन्त्री ने बटन दबाकर विक्रय विलेख प्रबंधन प्रणाली का किया शुभारंभ, बीडा अंतर्गत भूमि अधिग्रहण होगा पारदर्शी
** स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर से बने पेंट से होगी सरकारी भवनों की पेंटिंग :- मुख्यमंत्री जी
** विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु फीडरवार जवाबदेही होगी तय, जहां चोरी हो रही वहां छापामार कार्रवाई और जो भुगतान कर रहे उन्हें शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें
** जनपद में कार्यक्रम आयोजित कर अतिवृष्टि से फसल क्षति का मुआवजा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराएं -: मुख्यमंत्री
** ग्राम सचिवालय को अधिक सक्रिय बनाए, गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को सभी सुविधाएं/प्रमाण पत्र के लिए भटकना न पड़े -: मुख्यमंत्री
** बुंदेलखंड विकास के साथ अब नई पहचान की ओर अग्रसर है-: मुख्यमंत्री
** 90% पूर्ण पेयजल परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने में क्वालिटी और समयबद्धता सुनिश्चित करें
** बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में भूमि आवंटित कराने वाले तीन वर्ष में निवेश करना सुनिश्चित करें -: योगी आदित्यनाथ
** जनपद के विभिन्न माफियाओं से जीरो टॉलरेंस को अपनाते हुए पुलिस सख्ती से निपटे -: मुख्यमंत्री
** जनपद में गठित कोर कमेटी जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी करें बैठक, जनप्रतिनिधियों की समस्या का हो समय से हो निराकरण -: सीएम योगी
** मिशन शक्ति अंतर्गत स्कूल जाने वाली बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी कोई घटना ना हो-: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज कन्वेंशन सेंटर में जनपद झाँसी के विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
माo मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद की प्रगति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकास की परियोजनाएं जो 01 करोड़ से अधिक हैं उनके लिए नोडल अधिकारी बनाया जाए जो नियमित निरीक्षण करते हुए क्वालिटी और समयबद्धता के साथ कार्य को पूर्ण करने के प्रयास करेगा, उन्होंने नोडल अधिकारी को जिलाधिकारी के साथ नियमित बैठक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के समस्त किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर तत्काल अनुदान राशि खातों में हस्तांतरण किये जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से बने पेंट से जनपद के सभी सरकारी भवनों की पेंटिंग कराए जाने के साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में भी गोबर से बने पेंट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। उन्होंने जनपद में तुलसी उत्पादन के लिए किसानों को मोटिवेट किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि तुलसी के उत्पादन को स्थानीय बैद्यनाथ फर्म से जोड़ा जाए ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण को पारदर्शी बनाने के लिए विक्रय विलेख प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से भूमि अधिग्रहण में जहां एक ओर पारदर्शिता होगी वहीं कास्तकार को भुगतान का खाते में स्थानांतरण हो जाएगा। उन्होंने बीडा की समीक्षा करते हुए कहा कि जमीनी प्रस्ताव से पूर्व भूमि अधिग्रहण होना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि जिन उद्यमियों को भूमि आवंटित की जाए उन्हें 03 वर्षों में निवेश प्रारंभ करना होगा। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि क्षेत्र के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए ताकि क्षेत्र में जो औद्योगिक इकाई स्थापित हो वहां उन्हें नौकरी मिल सके। उन्होंने यह कार्य प्लानिंग के तहत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद में माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, त्योहारों के दृष्टिगत महिलाओं और बालिकाओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पेट्रोलिंग को और बेहतर बनाते हुए अधिक से अधिक किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने फूट पैट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर जहां 2000 से 4000 लोगों की क्षमता वाले सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे का फीता काटकर लोकार्पित किया। इस सेंटर में प्रदर्शनियां, शादी-विवाह, इन्वेस्टर मीट जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगें। कन्वेंशन सेन्टर में पहली बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने झांसी को टीबी मुक्त बनाए जाने के अभियान में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करते हुए अधिक से अधिक मरीजों को गोद लेने और उनसे लगातार संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों से बात करते हुए उन्हें दवा लिये जाने के अतिरिक्त अन्य सवाल पूछे जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा जनपद कि लगभग 20 लाख की आबादी है,हमें यह प्रयास करना होगा कि वर्ष के अंत तक जनपद को टीबी मुक्त बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय को अधिक से अधिक सक्रिय किया जाए ताकि गांव के व्यक्तियों को अपनी समस्याओं के लिए भटकना न पड़े।उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय में ही उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में प्रति गोवंश 50 रूपए निर्धारित हैं, सभी को पर्याप्त भूसा/चारा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद के विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अतिवर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल मरम्मत करते हुए गड्ढामुक्त कार्य लिए धनराशि आवंटित कर दी गई है, उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद में बुंदेलखंड पैकेज की माध्यम से बनी समस्त मंडियों को संचालित करते हुए किसानों को अपनी उपज विक्रय हेतु उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद झांसी के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सर्वप्रथम जनपद का सामान्य परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने जनपद में अभिनव प्रयोग एवं उल्लेखनीय कार्य की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग में छात्रों को बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग दिए जाने जिसमें छात्र-छात्राओं को बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण दिया गया, अभिनव पहल में मरीज संतुष्टि फीडबैक एवं टोकन सिस्टम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सा इकाइयों में आ रहे मरीजों से सेवा संतुष्टि का स्तर जानने हेतु झांसी की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फीडबैक मशीन लगाई गई है जिससे भविष्य में सेवाओं में सुधार की संभावना नेताओं को बल मिलेगा। इसी क्रम में जनपद में 6028 टीबी मरीजों के सापेक्ष 5708 मरीजों को विभिन्न संगठनों,एनजीओ एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिया गया। सभी मरीजों का फॉलो अप वीडियो कॉलिंग कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर परामर्श दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 277 गोवंश गो स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार विकास भवन कार्यालय से निगरानी की जा रही है। उन्होंने जनपद में तुलसी खेती के विस्तार हेतु बुंदेलखंड औषधि फार्मर समिति के गठन की जानकारी दी और लगातार किसानों की संख्या में बढ़ोतरी और क्षेत्रफल तथा उत्पादन में बढ़ोतरी के अतिरिक्त किसानों को लगातार लाभ प्राप्त हो रहा है कि जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद में जलप्रबंधन, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण, आजीविका मिशन, मनरेगा योजना अंतर्गत प्रगति, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय मिशन अंतर्गत लखपति दीदी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नमो ड्रोन दीदी, झांसी स्मार्ट सिटी, बेसिक शिक्षा विभाग आईसीटी से प्रशिक्षण, डिजिटल स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्ट अलंकार, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” सहित राजस्व वादों के निस्तारण की संबंध में जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सभी त्यौहार शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न हुए हैं।कांवड़ यात्रा को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया।उन्होंने मिशन शक्ति 5.0 के तहत की किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड,हाट स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे, ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई कार्यवाही के अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत माफियाओं पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी।
बैठक में सीईओ संजय खत्री ने बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बताया बीडा में औद्योगिक विकास बीडा लिख रहा भविष्य,”बीडा का वादा तेज और औद्योगिक विकास हमारा”, उन्होंने भू अर्जन की जानकारी देते हुए बताया कि महा दिसंबर 2026 तक बीडा संबंधित भूमि क्रय की कार्यवाही पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने श्रेणी -1क, श्रेणी-1ख, श्रेणी-3 की भूमि अधिकरण सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तावित महायोजना-2045 के अतिरिक्त ऐक्टिवेशन एरिया
की जानकारी देते हुए भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित होने वाली परियोजनाएं एवं प्रदेश के विभागों के सहयोग से क्रियान्वित होने वाली परियोजनाएं की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने आवश्यक तकनीकी कार्मिकों की आवश्यकता के संबंध में भी मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण श्री आलोक यादव ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना(न्यू झांसी) फेज-1 के अंतर्गत झांसी को “पदमका” अर्थात कमल संरचना भारतीय संस्कृति में समरसता संतुलन और सौंदर्य का प्रतीक है के विस्तारीकरण की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने सुझाव रखे गए, सर्वप्रथम विधायक सदर रवि शर्मा ने जनपद में विद्युत संकट की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गर्मी में विद्युत समस्या अधिक रही है और अब आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत यदि आपूर्ति इसी तरह असंतुलित रही तो समस्या होगी। विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत ने जनपद में रोडवेज बस स्टैंड न होने की बात रखी और उन्होंने मॉट के पास सरकारी भूमि पर बस स्टैंड बनाए जाने हेतु सुझाव दिया। उन्होंने एरच बांध का कार्य पुनः प्रारंभ करने के लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया। इसी क्रम में विधायक बबीना राजीव सिंह पारिछा, विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्य, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, एमएलसी डा0बाबू लाल तिवारी ने भी अपने सुझाव रखे।
मेयर बिहारी लाल आर्य ने जनपद में डिफेंस कॉरिडोर और बीडा के दृष्टिगत एयरपोर्ट की मांग की मांग करते हुए अनुरोध किया, उन्होंने नगर निगम में घर घर कूड़ा कलेक्शन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी और राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वे में नगर की सफलता और झाँसी को नंबर एक पर लाने के प्रयासों की जानकारी दी।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को योजना के चेक प्रदान किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट का वितरण किया। सीएम ने इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत हृदयेश पाल को आइसक्रीम विनिर्माण के लिए, संतोष कुमार को टेंट हाउस के लिए, प्रतीक को फोटो फ्रेमिंग और पूजन सामग्री निर्माण के लिए, पवन गौहर को डीजे साउंड सिस्टम के लिए, रीना सोनी को ब्यूटी पार्लर के लिए और रोहित कुशवाहा को फ्लावर डेकोरेशन का काम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से चेक प्रदान किए।
इसके अलावा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को सीएम ने टूल किट प्रदान किया। सीएम मा0 योगी आदित्यनाथ ने खुशबू साहू, आशा देवी, ज्योति, मोनू श्रीवास, समित कुशवाहा और सोनिया कुशवाहा को योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के व्यवसाय से संबंधित टूल किट प्रदान किया।
इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण उत्तर प्रदेश, मनोहर लाल पंथ “मन्नू कोरी” श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश, मेयर बिहारी लाल आर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक डॉ रश्मि आर्य, विधायक गरोठा जवाहर लाल राजपूत, विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी,विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रामा निरंजन, अध्यक्ष गौस विवाह संस्थान श्याम बिहारी गुप्ता, राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) सभापति उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड जमना प्रसाद कुशवाहा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एडीजी आलोक सिंह, मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, आईजी आकाश कुलहरि, सीईओ बीडा संजय खत्री, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, विशेष सचिव मुख्यमंत्री नवनीत चहल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, उपाध्यक्ष जेडीए आलोक यादव, नगर आयुक्त सत्यप्रकाश,मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।