• Sun. Nov 30th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

शुद्ध निर्वाचक नामावली- मजबूत लोकतंत्र” के लिए मतदाता सूची का शुद्ध/पारदर्शी होना आवश्यक:- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

ByBKT News24

Nov 20, 2025


शुद्ध निर्वाचक नामावली- मजबूत लोकतंत्र” के लिए मतदाता सूची का शुद्ध/पारदर्शी होना आवश्यक:- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

** बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में मतदाताओं को शामिल करने हेतु गणना प्रपत्र उपलब्ध करायें

** मतदाता और उसके परिवार के सदस्यों को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए गणना प्रपत्र पर करना होगा हस्ताक्षर

** सम्मानित नागरिकों से अपील गणना प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर जल्द से जल्द बीएलओ को वापस करें ताकि मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सके

अपर जिलाधिकारी प्रशासन उपज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद के समस्त सम्मानीय मतदाताओं को सूचित करते हुए बताया कि जिस किसी व्यक्ति का नाम कई जगहों पर इलेक्टोरल रोल में है, उसे कई जगहों पर गणना प्रपत्र मिल सकता है, लेकिन उसे या उसके परिवार के सदस्यों को सिर्फ एक गणना प्रपत्र पर साइन करना होगा। एक व्यक्ति के लिए कई गणना पत्र पर साइन करने पर एक साल तक की जेल हो सकती है।
उन्होंने बताया कि शुद्ध,पारदर्शी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण महत्वपूर्ण है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत मतदाता अपना गणना प्रपत्र सावधानी पूर्वक भरना सुनिश्चित करें ताकि उनका और परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बीएलओ से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उसे जल्द से जल्द भरकर और हस्ताक्षर करते हुए बीएलओ को वापस करें ताकि मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया है कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के सम्प्रति चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत मतदाता अपना गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मो०नं० के माध्यम से गणना प्रपत्र ऑनलाईन भी भर सकते हैं।
—————————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!