• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी खफा, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई,एएमए को दिया शो-कॉज नोटिस

ByBKT News24

Dec 20, 2025


अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी खफा, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई,एएमए को दिया शो-कॉज नोटिस

** संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने असहाय गरीब वृद्ध को कम्बल वितरित किए

** शीतलहर के दृष्टिगत जनपद के समस्त रैन बसेरा में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

** जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में प्रतिभाग, शिकायतें सुन निस्तारण के दिए निर्देश।

** कब्जे संबंधित शिकायतों का निस्तारण टीम गठित कर मौके पर शिकायतकर्ता के समक्ष करें :- जिलाधिकारी

** लक्ष्य निर्धारित करते हुए पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें

** आईजीआरएस पोर्टल पर समस्त विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें

** तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए धारा 24 एवं धारा 151 की कार्यवाही के अतिरिक्त धारा 447 में भी कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश

** समस्त विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समय सीमा में निस्तारण कर स्वयं मौके का निरीक्षण करें

तहसील झाँसी सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीबीजीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया और शिकायतों को सुन समय से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने अधिकारियों की अनुपस्थित पर खफा होते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई श्री अश्वनी सिन्हा एवं एएमए श्री अली वारिस जिला पंचायत को शो-कोज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा संपूर्ण समाधान दिवस माननीय मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अथवा शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समाधान दिवस के मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों एवं संपूर्ण समाधान दिवस सहित थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि शासन स्तर से निस्तारण का फीडबैक लेने पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत से संतुष्ट होने की जानकारी दें। उन्होंने कहा शिकायत निस्तारण में मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। शिकायतकर्ता का शिकायत निस्तारण से संतुष्ट होंना ही शिकायत का सही उचित निस्तारण माना जाएगा। उन्होंने शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए मौके पर ही निस्तारित शिकायतों के शिकायतकर्ता से फोन से वार्ता करते हुए संतुष्टि की जानकारी ली।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में शीतलहर के दृष्टिगत नगर निगम समस्त नगरपालिकाओं एंव नगर पंचायतों में बने रैन बसेरा में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी निराश्रित गरीब असहाय खुले में सोता हुआ न मिले उसे तत्काल रेनबसेरा में पहुंचाया जाए। जिलाधिकारी ने आज शिकायतकर्ता गरीब वृद्ध को ठंड से बचने के लिए कम्बल भेंट किया।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर निजी भूमि सहित सरकारी भूमि/चकरोड परअवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वाले अथवा बार बार पैमाइश की बात पत्थरगड्डी उखाड़कर पुनः कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में धारा 145 पर कार्यवाही करें, उन्होंने धारा 24, पुलिस द्वारा धारा 107/16,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण को और प्रभावी ढंग से करने के लिए धारा 447 में भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर श्री रमेश चंद्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजाराम गुप्ता निवासी जानकीपुरम कालोनी सिविल लाइन झाँसी ने शिकायती पत्र देते हुए निवेदन किया कि प्रार्थी द्वारा वर्ष 2004 में मौजा लहरगिर्द में “लहर इन्क्लेव” कॉलोनी के नाम से झाँसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित कराकर कॉलोनी का निर्माण कराया तथा उक्त कॉलोनी में विकास कार्य करने के बाद प्रार्थी के कुछ प्लॉट खाली पड़े हुए हैं, जिस पर दबंग / भू-माफिया राजेश यादव पुत्र स्व० नाथूराम, प्रशांत यादव पुत्र स्व० चन्द्रपाल यादव निवासीगण लहरगिर्द थाना सीपरी बाजार, झाँसी द्वारा उक्त प्लॉटों पर अवैध कब्जा / निर्माण कर रहे हैं। उक्त दबंगों के आराजी नं0-175 एवं 178 प्रार्थी की कॉलोनी से लगे हुए हैं। उक्त लोगों का आराजी नं0-175 में रकवा 0.271 हेक्टेयर का 1/4 यानि 0.068 हेक्टेयर यानि 7314 वर्गफुट बनता है। जबकि उक्त दबंग लोगों द्वारा अपने रकवे से 20835 वर्गफुट अधिक भूमि का फर्जी तरीके से विक्रय कर चुके हैं। इसी प्रकार आराजी सं0- 178 में विपक्षीगण का कोई रकवा नहीं है फिर भी फर्जी बैनामा करके प्रार्थी की भूमि पर जबरन कब्ज़ा दिला रहे है। इसी प्रकार आरजी संख्या 360 मे रकवा 0.453 हेक्टेयर का 1/4 यानि 0.113 हेक्टेयर यानि 12200 वर्गफुट बनता है जबकि उक्त लोगों द्वारा अपने रकवे से 39500 वर्गफुट अधिक भूमि का फर्जी तरीके से विभिन्न लोगों को बेच दी है और क्रय करने वालों को प्रार्थी की बनी जे०डी०ए० मानचित्र सं0-30/03-04 स्वीकृत कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा एवं निर्माण करवा रहे हैं।प्रार्थी अपनी कॉलोनी में कभी कभार देखने जा पाता है तो उक्त दबंग लोगों द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है।
अतः श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी के “लहर इन्क्लेव कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉटों पर अवैध कब्जा एवं अवैध निर्माण को बेदखल करने तथा उपरोक्त दबंगों राजेश यादव, प्रशांत यादव एवं गौरव यादव निवासीगण लहरगिर्द थाना-सीपरी बाजार झाँसी के विरूद्ध मुकमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर एवं सीओ सिटी की टीम गठित कर मौके का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज कुमार आर्य, एसडीएम सदर श्री गोपेश तिवारी, सीओ सिटी श्री रामवीर सिंह, तहसीलदार सदर श्री विवेक कुमार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!