• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति सहित लोड़ी,पोंगल,पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

ByBKT News24

Jan 12, 2026


जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति सहित लोड़ी,पोंगल,पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

** जिलाधिकारी ने लोगों से मकर संक्रांति तथा खिचड़ी पर्व के समस्त अनुष्ठानों में साफ-सफाई का पूर्ण पालन करने की अपील की

** यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के उच्च मापदण्डों के आधार पर सम्पन्न कराएं जाएं, प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

** ऐसे लोग जो पवित्र मंकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर होने वाले मेलों, पावन नदियों में स्नान हेतु जा रहें हैं, वह सावधानी बरतें

** मेले में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए, चिकित्सा सुविधाओं के विशेष प्रबन्ध किये जाने के निर्देश

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने मंकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से मंकर संक्रांति तथा खिचड़ी पर्व के समस्त अनुष्ठानों में स्वच्छता का पूर्ण पालन करने की अपील की है।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत अधिक महत्व होता है। सूर्य उदयातिथि की 15 जनवरी को हो रही है, इसलिए मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जा रही है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा। हिंदू धर्म के मुताबिक इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर गंगा स्नान कर दान पुण्‍य की जाती है। इस दिन लोग दही-चुरा, गुड़ और तिल के लड्डू खाते हैं। दिन में इस दिन पतंग उड़ाने की भी परंपरा है।
जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित होने वाले मंदिर एवं पावन नदियों के समीप संक्रांति मेले के दृष्टिगत उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के उच्च मापदण्डों के आधार पर सम्पन्न कराए जाएं। प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि माघ मेले में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। चिकित्सा सुविधाओं के विशेष प्रबन्ध किये जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र तथा समस्त निकायों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए ताकि पवित्र नदियों और तालाबों में पवित्र स्नान करने वालों को सतर्क किया जा सके।
जिलाधिकारी ने पुनः जनपद वासियों को अपना शुभ संदेश देते हुए कहा कि मेरी कामना है कि मकर संक्रांति के पर्व पर आपके घर पर शांति और समृद्धि का वास हो। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
—————————————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!