स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी पर भुगतान न होने पर उपभोक्ता का विद्युत संयोजन नहीं काटेगा :- जिलाधिकारी
** ओटीएस के शिथिल पर्यवेक्षण पर डीएम ने की नाराजगी व्यक्त, व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए उपभोक्ताओं को दें अधिक से अधिक लाभ
** बिजली आपूर्ति में लापरवाही स्वीकार्य नहीं, ओटीएस कैंप के रोस्टर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
** फीडर वाइफरकेशन एवं ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की जानकारी प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधियों कों दें
** जिलाधिकारी ने निर्धारित किया लक्ष्य, ग्रीष्मकाल में उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों संग जनपद में आने वाली गर्मी की दृष्टिगत पर्याप्त विद्युत उपलब्धता और निर्वाध विद्युत आपूर्ति पर विभागीय अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया। विभागीय कायोॅ की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ण क्षमता के साथ संवेदनशील होकर कार्य करें ताकि जनपदवासियों को भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर उन्हें गर्मी से राहत दिला सकें।
जनप्रतिनिधियों संग विद्युत विभाग द्वारा महानगर की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने प्रीपेड की प्रक्रिया के संबंध में एजेंसी द्वारा जानकारी ली, उन्हें बताया गया कि जितनी उपभोक्ता विद्युत व्यय करेगा उसका उतना बिल आएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने स्मार्ट मीटर से संबंधित हो रही गड़बड़ियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ता द्वारा यदि विद्युत बिल जमा नहीं किया जाता है तो विद्युत संयोजन नहीं काटा जाए। उन्होंने एआईएमपीएस एजेंसी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया की बिल जेनरेट संबंधित एप की जानकारी व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए प्रत्येक उपभोक्ता को जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि उपभोक्ता उक्त एप को डाउनलोड करते हुए विद्युत बिल का भुगतान कर सकें।
विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शासन द्वारा जारी स्कीम एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का निर्धारित रोस्टर के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा सके ताकि वह ओटीएस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं नगर के व्यस्ततम चौराहों पर कैंप आयोजित कर उपभोक्ताओं को जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ओटीएस से संबंधित जानकारियां उपभोक्ताओं को पम्पलेट के माध्यम से एवं समाचार पत्रों द्वारा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने झांसी महानगर में आगामी ग्रीष्म ऋतु में निर्वाध विद्युत आपूर्ति किए जाने की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने फीडर वाइफरकेशन एवं नगर क्षेत्र के एक-एक उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जानकारी ली। उन्होंने ओवरलोडिंग समाप्त करने के लिए नए ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए भूमि की उपलब्धता एवं नई विद्युत लाइन के कार्य समेत अन्य आवश्यक कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में श्री पुष्कर सिंह अधीक्षण अभियंता नगरीय ने झाँसी महानगर की विद्युत व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि झाँसी महानगर में 02 नग पारेषण उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उन्होंने बताया कि 220 केवी उपकेंद्र झाँसी पर वर्तमान में स्थापित 120 एमवीए है, जिसकी क्षमता वृद्धि 166 एमवीए करने का प्रस्ताव ट्रांसमिशन मुख्यालय द्वारा अनुमोदित हो चुका है जिससे 46 एमवीए की क्षमता वृद्धि हो जाएगी। उक्त कार्य ग्रीष्म काल से पूर्व किया जाना लक्षित है।
अधीक्षण अभियंता नगरीय ने झांसी महानगर में बढ़ते विद्युत भार के दृष्टिगत एक नग 220/ 132/ 33 केवी पारेषण उपकेंद्र हेतु प्रस्ताव पारिषण विंग द्वारा उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन मुख्यालय को भेजा जा चुका है जिस पर मुख्यालय द्वारा कुछ वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराने हेतु वितरण संघ को निर्देशित किया गया था जो निर्धारित प्रारूप पर भरकर प्रेषित कर दी गई है।
बैठक में विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-1 में संचालित 33/11 केवी उपकेंद्र सीपरी, हाइडिल कालोनी, जेल चौराहा, मुन्नालाल पावरहाउस, सूती मिल, रानीमहल, पुलिया नंबर 09 एवं उन्नाव गेट तथा विद्युतनगरीय वितरण खंड-।। में ग्रुप सेंटर बिजौली,हंसारी, न्यू गल्ला मंडी, गल्ला मंडी ओल्ड, नंदनपुरा, नगरा के ट्रांसफार्मर विद्युत आपूर्ति की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने झाँसी नगर में आगामी ग्रीष्म ऋतु में निर्बाध विद्युत आपूर्ति किए जाने की कार्ययोजना के बारे में भी जिलाधिकारी संग जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम, सांसद प्रतिनिधि श्री अतुल अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री के पी खान, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण श्री अफरोज आलम, अधीक्षण अभियंता नगरीय श्री पुष्कर सिंह, अधिशासी अभियंता नगर प्रथम श्री वी पी सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण प्रथम श्री रमाकांत दीक्षित, अधिशासी अभियंता ग्रामीण द्वितीय श्री सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता नगरीय द्वितीय श्री रवींद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
