• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एक ही परिवार के दो बच्चों ने पूरे गांव का किया नाम रोशन। बहिन बनी एस डी एम तो भाई बना डी वाई एस पी।

ByBKT News24

Nov 1, 2024


मोंठ -एक ही परिवार के दो बच्चों ने पूरे गांव का किया नाम रोशन।

बहिन बनी एस डी एम तो भाई बना डी वाई एस पी।

दीपावली पर्व पर घर आगमन पर ग्राम व क्षेत्र बासियों ने किया जोरदार स्वागत। मोंठ (झांसी)-तहसील मोंठ क्षेत्र के ग्राम बड़ोखरी निवासी जाहर सिंह राजपूत माता क्रान्ति देवी की पुत्री सविता एवं पुत्र क्रिश उर्फ करन राजपूत यूपी पी सीएस में चयनित होकर आए दोनों भैया,बहिन ने परिवार सहित पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया। पुत्री सविता राजपूत के एस डी एम एवं पुत्र करण राजपूत के डी वाई एस पी बनने की खुशी में दीपावली पर्व पर उनके घर आगमन पर ग्राम व श्रेत्र बासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। भाई बहन के अफसर बनने की खुशी में स्वागत में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत भी सम्मिलित हुए और उन्होंने पुष्प माला पहनाकर एवं दोनों का मुंह मीठा कराकर बधाई दी ।ग्राम व क्षेत्र बासियों ने जगह जगह दोनों भाई और बहन को स्वागत में तिलक कर पुष्प माला पहनाई एवं मुंह मीठा कर बधाई दी। वहीं समथर के लोगों ने भी उनके आगमन पर जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता में दोनों भाई बहन ने पत्रकारों से कहा आज मैं जो कुछ हूं। माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से हूं उन्होंने दिन रात मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचाया और मुझे अच्छी तालीम दी। और उन्हीं के आशीर्वाद से आंगे और उन्नति करूंगा। और रही हम दोनों की बात तो आज़ हम दोनों बहुत खुश हैं। और हम सभी नगर ग्राम व क्षेत्रवासियों का हृदय भाव आभार व्यक्त करते हैं जो आप सभी लोगों ने स्नेह और सम्मान दिया।हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आंगे भी हमारे गांव का हर बच्चा, भाई बहिन पढ़ लिखकर इस मुकाम पर पहुंचे। परिवार व अपने गांव का नाम रोशन करे।आज इस मुकाम तक पहुंचने पर मुझे अहसास हुआ भविष्य बनाने में माता पिता की ताड़ना और शिक्षा में गुरुजनों के मार्गदर्शन पर चलना, और लक्ष्य प्राप्त करने में निरंतर प्रयास करना तीनों का बहुत महत्व है यदि इंसान सिर्फ लक्ष्य बनाले मुझे कुछ बनना और हिम्मत न हारें वह अवश्य सफल होगा। हमारे गांव का हर बच्चा आंगे बड़े और गांव का नाम रोशन करे। अफसर बने दोनों भाई बहिन के पिता ने प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे बच्चों ने शिक्षा कठिन परिश्रम किया। और गुरुजनों के मार्गदर्शन पर चले और कामयाबी हांसिल की। हर माता पिता का सपना होता है मेरे बच्चे कुछ बने।आज मेरे बच्चों ने सपना पूरा कर दिया। आज़ दोनो को अधिकारी रुप में देखकर बहुत भावुक हो रहा हूं। इस अवसर पर अधिकारी क्षेत्र एवं ग्राम के सभ्रान्त लोग ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे


error: Content is protected !!