• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बीच बाजार एकत्रित हो रहे कचरे से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त, फैल रहे संक्रामक रोग

ByBKT News24

Nov 1, 2024


बीच बाजार एकत्रित हो रहे कचरे से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त फैल रहे संक्रामक रोग

झाँसी। जनपद की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पसरट में आजकल सड़कों पर कचरे का अंबार नजर आ रहा है ऐतिहासिक स्थल कला मंदिर के पास नगर निगम द्वारा सड़क पर ही भारी मात्रा में कचरा एकत्रित किया जा रहा है जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा तो हो ही रही है साथ ही संक्रामक रोग भी फैल रहे हैं। कचरा डालने वाले कर्मचारियों से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया किसी जनप्रतिनिधि के आदेश पर यह कचरा डाला जा रहा है। इस समस्या को लेकर समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी और आसपास के लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा जनपद में कचरा एकत्रित करने के लिए कई डम्पयार्ड बनाए गए हैं जहां पर निगम निगम द्वारा कचरा एकत्रित किया जाता है लेकिन बीच बस्ती में इस तरह सफाईकर्मियों द्वारा कचरा फेंक कर चले जाना लोगों के लिए समस्या का विषय बन रहा है जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो क्षेत्रीय लोगों द्वारा इसका व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


error: Content is protected !!