• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मैरी तिराहा पर रतनगढ़ वाली माता आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन

ByBKT News24

Nov 2, 2024


मैरी तिराहा पर रतनगढ़ वाली माता आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन

झांसी।प्रत्येक वर्ष की भांति 14वां विशाल भंडारा का आयोजन स्वर्गीय अशोक यादव की स्मृति में अशोक होटल मेरी तिराहा पर संपन्न हुआ यह भंडारा माता रतनगढ़ आने जाने वाले श्रद्धालु एवं राहगीरो के लिए दीपावली की परमा व भाईदूज दो दिन लगातार प्रत्येक वर्ष की भांति किया गया जिसमें 40 से 50 हजार श्रद्धालु ने इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस विशाल भंडारे के आयोजक जितेंद्र यादव जीतू मेरी (प्रधान परिवार) व मैरी तिरहा स्थित अशोक होटल के संचालक कमलेश मिश्रा एवं पाडरी, नगरिया कुआं, मैरी, बिरगुवा, बड़ागांव गेट, टोरिया, आदि क्षेत्र वासियों के सहयोग से यह विशाल भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें पूरी सब्जी हलुआ खीर बूंदी चाय एवं शीतल पेयजल का उचित प्रबंध किया गया एवं माता रतनगढ़ को आने जाने वाले श्रद्धालुओं को रूकने का प्रबंध विशाल टेंट लगाकर किया गया सभी माता रतनगढ़ वाले श्रद्धालुओं ने इस विशाल भंडारे के मुख्य आयोजक जितेंद्र यादव जीतू मैरी ब अशोक मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम की भरपूर प्रशंसा की इस कार्यक्रम के सहयोगी उत्तम सिंह यादव ,कमलेश यादव ,रईस यादव ,हरि माथे ,महेंद्र, हल्लू, उमाशंकर झा, भूपेंद्र परिहार ,रमेश प्रधान ,राजेंद्र परिहार, राहुल यादव, नीरज अहिरवार, छोटू यादव ,मनोज राय, वृंदावन ,जगदीश अहिरवार, मनोज यादव, रवि अहिरवार, आदि मौजूद रहे


error: Content is protected !!