• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

योगी मोदी जो कहते वो करते है हम लोग भी उन्ही के पद चिन्हों पर चलते है – मूलचन्द 

ByBKT News24

Nov 4, 2024


योगी मोदी जो कहते वो करते है हम लोग भी उन्ही के पद चिन्हों पर चलते है – मूलचन्द

विधायक का अभिनन्दन किया ग्रामीणो ने

 

उर ई जालौन मातारानी की कृपा से ही सब कार्य होते है उनकी ही कृपा है जो हर वर्ष हम लोगो को उनके दरवार मे आने का अवसर मिलता है उक्त बात कही माधौगढ विधायक मूलचन्द निरंजन ने! विधायक माधौगढ आज सलैया बुजुर्ग मे स्थित मां रतनगढ वाली देवी मैया के मेले मे पहुचे थे जहां उन्होने मातारानी के दरवार मे मत्था टेका पुष्पाहार भेटकर उनसे आशीष लिया तदुपरांत वे कुंअर बाबा के स्थान पर गये! मेले मे सलैया बुजुर्ग, चटसारी , ऊंचागांव, ब्यौनाराजा ,कैलिया देवगांव के ग्रामीण जनो ने उनके द्वारा किये गये वायदे को पूरा करने पर उनका शाब्दिक रुप से और पुष्पाहार पहिनाकर उनका अभिनन्दन किया! इस अवसर पर विधायक मूलचन्द निरंजन ने कहा कि कोच से सलैया बुजुर्ग तक की सडक की जो समस्या थी उसको दूर कर दिया उसका चौडीकरण भी करा दिया गया जैसा मैने पिछले वर्ष इस स्थान पर कहा था वह करने का प्रयास किया और यह सब रतनगढ वाली मैया की कृपा से ही सम्भव हुआ! हमारे नेता योगी जी, मोदी जी जो कहते वह करते भी है हम लोग भी उनके पद चिन्हों पर चलने वाले लोग है! उन्होने अपने उदबोधन मे कहा आम नागरिक मेरे पास कभी भी किसी भी समय आये मै उसको सुनूंगा और समाधान का पूरा प्रयास करूंगा! विधायक माधौगढ मेले मे चल रहे लंगर के पण्डाल मे गये वहां यूथ वर्ग से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया! इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलिया उदयवीर सिंह गुर्जर,कोच ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र पटेल शीलू पडरी,पूर्व प्रधान कैलिया हरी मोहन निरजन, मण्डल कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, महेन्द्र कौरव चटसारी, विवेक कौरब, अनिल कौरब, राकेश तिवारी चटसारी, दिवाकर कौरब, दीपक राठौर, रवि वरेठा , अमित कुमार अहिरवार, नाहर सिंह यादव, धर्मेन्द्र कौरब मास्टर, विनय पचौरी, शैलेन्द्र पचौरी पहाड गांव, रमेश दुबे चटसारी, मोहन कटारे चटसारी, राघवेन्द्र कौरब, अजीत कौरब, रामहरि कुशवाहा ब्यौना, दीपक खरे बरोंदा सहित बडी संख्या मे ग्रामीणजन, जिम्मैदार लोग उपस्थित रहे!संचालन की जिम्मेदारी सभाली ऊंचागांव दाबर के राजकुमार उदैनियां ने!


error: Content is protected !!