• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

डीएम व एसपी की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 26 मे से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया

ByBKT News24

Nov 4, 2024


डीएम और एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे 26 मे से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया

कोंच(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने तहसील कोंच के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि यदि सरकारी भूमि, रास्तों/चकमार्गाे एवं पट्टेदारों के भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाए और तत्काल अवैध कब्जा खाली कराया जाए। अब जिन क्षेत्रों में अवैध कब्जे की शिकायत मिलेगी तो सम्बंधित क्षेत्र के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जांच की जायेगी, यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने 13 सहकारी समितियों में उर्वरक की उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्वरक की उपलब्धता और स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन कर शाम तक अपनी आख्या प्रस्तुत करें। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस कोंच में कुल 26 प्रार्थना पत्र जिसमे राजस्व विभाग के 08, पुलिस विभाग के 07, विद्युत विभाग के 03, विकास विभाग के 04, अन्य के 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


error: Content is protected !!