• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

केबाईसी करवाते ही राशन कार्ड से कट गए नाम, राशन सामग्री मिलना बंद

ByBKT News24

Nov 4, 2024


 

केबाईसी करवाते ही राशन कार्ड से कट गए नाम राशन सामग्री मिलना बंद

 

कोंच(जालौन)। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक ने अपना राशन कार्ड का के बाई सी करवाया तो उसके राशन कार्ड से सभी नाम कट गए और राशन मिलना बंद हो गया मामला मुहल्ला गांधी नगर का है जहां के निवासी गुलाब सिंह पुत्र शिव चरन ने दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि मेरी पत्नी गुड्डी देवी के नाम पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है जिससे खाद्य सामग्री किसी भी कोटेदार से मिल जाती है मैने दो वर्ष पूर्व बैंक से लोन लेने के लिए आर टी आर करवाया था लेकिन लोन नहीं मिला इसके बाद राशन कार्ड की के बाई सी करबाई तो राशन कार्ड से सभी नाम कट गए और राशन मिलना बंद हो गया मै वाल काटकर अपनी रोजी रोटी चलाता हूँ और राशन सामग्री न मिली तो भूखों मरने की नोबत आ जायेगी गुलाब सिंह ने प्रभारी अधिकारी से राशन कार्ड पुनः चालू करवाये जाने की मांग की है।

 

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

कोंच(जालौन)। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेता निवासी कमलेश अहिरवार उर्फ करन पुत्र सीताराम रविवार को जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम खनुआ में रिश्तेदारी में गया हुआ था। रात करीब 8 बजे वह बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर के लिए लौट रहा था तभी कोतवाली कोंच क्षेत्र के ग्राम भेंड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हो गयी जिससे सड़क किनारे लगे पेड़ से बाइक टकरा गयी। करन बाइक से उछलकर खाई में जा गिरा जिससे हो घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसकी जेब में मिले मोबाइल से नंबर निकालकर भेंड़ चौकी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ह।


error: Content is protected !!