सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
कोंच(जालौन)। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेता निवासी कमलेश अहिरवार उर्फ करन पुत्र सीताराम रविवार को जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम खनुआ में रिश्तेदारी में गया हुआ था। रात करीब 8 बजे वह बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर के लिए लौट रहा था तभी कोतवाली कोंच क्षेत्र के ग्राम भेंड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हो गयी जिससे सड़क किनारे लगे पेड़ से बाइक टकरा गयी। करन बाइक से उछलकर खाई में जा गिरा जिससे हो घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसकी जेब में मिले मोबाइल से नंबर निकालकर भेंड़ चौकी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
