भारत में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के मिलकर विद्वतजनों को किया किया जायेगा सम्मानित
मुम्बई। अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित करके अपनी पहचान बना चुकी संस्था इण्टरनेशनल अवॉर्ड काउंसिल अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूर्ण करने पर दुनियाभर के करीब 160 देशों की सदस्यता वाले अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ने संस्था द्वारा दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता की जांच कर आई एस ओ प्रमाण पत्र जारी किया है। आई एस ओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर इण्टरनेशनल अवॉर्ड काउंसिल देश की अग्रणी संस्था बन गई है। मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईएसओ) राष्ट्रीय मानक निकायों से बना एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है; यह अंतर्राष्ट्रीय मानकों की एक विस्तृत श्रृंखला को विकसित और प्रकाशित करता है और इसमें विभिन्न राष्ट्रीय मानक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं। आईएसओ प्रमाणित करता है कि किसी भी विशेष संगठन, प्रबंधन प्रणाली, विनिर्माण प्रक्रिया एवं प्रलेखन विधि ने सभी मानक गुणवत्ता आश्वासन आवश्यकताओं को पूरा किया है।संस्था की भविष्य की योजनाओं में शिक्षा का उन्नयन करने वाली देश की नामचीन हस्तियों , विद्वतजनों, शिक्षकों एवं साहित्यकारों को सम्मानित करना तथा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत देश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र वैधानिक संस्था है जो भारत की विभिन्न सरकारी ,गैर सरकारी संस्थाओं एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे संगठनों के साथ संयुक्त तत्वाधान में देश भर से प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए चयन प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। आपने अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र विशेष में कोई उपलब्धि हासिल की है अथवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र के विकास में योगदान दिया है तो आप इण्टरनेशनल अवॉर्ड काउंसिल संस्था से संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।