झांसी। मनस्विनी द्वारा मौनी अमावस्या के शुभ पर्व पर चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता तथा कल्पना सेठ की संयुक्त अध्यक्षता में सखी के हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रजनी गुप्ता ने कहा कि मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है।कहते हैं कि इस दिन मौन रहने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या पर पूर्वजों की पूजा और तर्पण करने से सुख-शांति और आशीर्वाद प्राप्त होते हैं. इस दिन जल, काले तिल, भोजन, वस्त्र इत्यादि अर्पित करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है, जिससे परिवार में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा मंदिर के बाहर बैठे हुए निर्धन बुजुर्गों को गर्म कपड़े महिलाओं को साड़ियां बच्चों को गर्म तथा सादा कपड़े इत्यादि वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजिका तथा पूर्व अध्यक्ष रजनी वर्मा द्वारा मंदिर पर प्रसाद चढ़वा कर सभी को मिष्ठान, बिस्किट्स चॉकलेट इत्यादि वितरित किए गए। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। शादी में कोषाध्यक्ष संयोगिता सेन का बच्चों के साथ केक कटवाकर शादी की वर्षगांठ भी मनाई गई। कार्यक्रम में रजनी गुप्ता कल्पना सेठ रजनी वर्मा संयोगिता सेन रेनू शुक्ला प्रियंका सरावगी नीलम गुप्ता मोनिका गुप्ता आकांक्षा मलैया रचना सोनी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मंदिर के प्रांगण में सभी ने मिलकर राम धुन गाई तथा सचिव निधि नगरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।