• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

संस्कार संरक्षण समिति का स्थापना दिवस एवं पत्रिका विमोचन कार्यक्रम हुआ

ByBKT News24

Jan 29, 2025


झांसी। संस्कार संरक्षण समिति ने अपना प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं संस्था की पत्रिका “संस्कार स्मारिका” के प्रथम अंक का विमोचन किया साथ ही झांसी के गढ़मान्य लोगों का “गौरव-सम्मान” किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री के० पी० सिंह जी, महंत श्री विष्णु दत्त स्वामी जी जिला धर्माचार्य, श्री विजय कुमार शर्मा जी वरिष्ठ अधिवक्ता झांसी, एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री जयराम सिंह तोमर जी, युवा समाजसेवी श्री परम शर्मा, जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र, खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार श्री विशाल सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री सुशील जांगड़े जी ने की. संस्था ने आज अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया जिसके अवसर पर संस्था द्वारा अपनी पत्रिका “संस्कार-स्मारिका” का विमोचन भी किया गया और साथ ही झांसी नगर के विशिष्ट नागरिकों को झांसी गौरव से सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन शिवानी प्रजापति एवं आयुषी पांडे जी ने किया इस मौके पर सेजल अग्रवाल, शिवानी वर्मा, अर्पण शर्मा, मदन वर्मा, सरदार वीर सिंह, राजकुमार डंडोतिया, हिरदेश छिलवार, सोनू तमर, धर्मेंद्र यादव, मोहन खस, मोनू रत्नाकर, चंदन असौलिया, दीपक घनघोरिया, कुलदीप वागवार, मयंक छिलवार, दुष्यंत कुमार, मुकुल पाखरे, जितेंद्र खरे आदि उपस्थित रहे। अंत में संस्था के प्रवक्ता दीपक घनधोरिया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!