** एचआईवी/एड्स जागरूकता हेतु स्मॉल सामान्य स्वास्थ्य शिविर आयोजित इंडियन ऑइल बीपीसीएल अम्बाबाय में
—————–
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी के निर्देशन में और डॉ० एस के गुप्ता नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला चिकित्सालय झांसी द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत एक स्मॉल शिविर का आयोजन इंडियन ऑइल बीपीसीएल अम्बाबाय झाँसी मे आयोजित किया गया।
स्मॉल सामान्य स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ० यू० एन० सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी झाँसी, एसीएमओ डॉ० के०एल०एम० त्रिपाठी, प्लांट प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक संदीप विश्कर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्लांट प्रभारी कनिष्ठ प्रबंधक निखिल सिंह द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम उपस्थित सभी अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया, डॉ० यू० एन० सिंह जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा एचआईवी/एड्स के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चा की गई। साथ में स्मॉल शिविर का प्रवासियों एवं ट्रॅकर्स को ज्यादा से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठाने की बात की।
इसी क्रम में प्लांट प्रभारी संदीप विश्कर्मा ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना की साथ मे सरकार द्वारा इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आम जनमानस के लिए लगाने की अपेक्षा की। एसीएमओ डॉ० के०एल०एम० त्रिपाठी जी द्वारा जागरूकता के साथ साथ बचाव भी जरूरी है, साथ में सभी लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए समय समय पर जांच कराने की बात की।
मिस रितु पाण्डेय दिशा क्लस्टर द्वारा एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से बचने के लिए चार कारणों एवं बचाव के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु उपस्थित सभी सहभागियों को बताया कि लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु कार्य को गति देना है जिसके लिए बेहतर नियोजन होना आवश्यक है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए एवं एचआईवी/एड्स जैसी स्थिति से लोगों को बचाया जा सकें। साथ में मीडिया के माध्यम से भी एचआईवी/एड्स के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। सभी सहभागियों को समय से जांच करने के क्या क्या फायदे होते है एवं सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र क्या करता है इसको लेकर विस्तार से बताया गया। साथ में टीबी को लेकर चलाए जा रहे 100 दिवसीय सघन अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा टीबी स्क्रीनिगं हो ताकि इसको फैलने से रोका जा सके। इसको लेकर पूर्व नियोजन करना जरूरी है। साथ में एक दूसरे को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। अनिल कुमार गुप्ता सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर ने स्मॉल शिविर के उद्देश्य क्या है इसको लेकर आम जनमानस को बताया साथ मे एचआईवी एवं टीबी के बारे मे भी बताया गया।
डॉ० रुचि वर्मा जी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पालर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति पाज़िटिव हो जाता है इसकी गोपनीयता रखते हुए यह ध्यान रखना चाहिए कि उसके द्वारा किसी दूसरे को इन्फेक्शन न हो। इस शिविर के माध्यम से अतिथियों को मिमेन्टो वितरित किए गए। इस स्मॉल शिविर के माध्यम से लोगों को एचआईवी, हेपटाईटस बी/सी, सुगर की जांच, ब्लड प्रेशर, परिवार नियोजन,टी०बी०स्क्रीनिंग, एचआईवी परामर्श, एवं डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया।
इस स्मॉल शिविर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्माबाय से मयंक तिवारी, लोकेश, देविंद्र, ब्रजेश, उषा कुमारी, टीबी अस्पताल गोविंद, दिशा क्लस्टर झाँसी से अमित सक्सेना, महिला अस्पताल से साधना परामर्शदाता, टी०आई० स्टाफ परमार्थ समाज सेवी संस्थान से राहत,माधव कुशवाहा, इंडियन ऑइल बीपीसीएल अम्बाबाय से विशेष सहयोगी, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र से पंकज प्रकाश दुवे, अंकित मिश्रा, चाँदनी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। अंत मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहभागियों का वरिष्ठ प्रबंधक संदीप विश्कर्मा के द्वारा आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।
—————
जिला सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।