_*सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोंठ में आज रक्षाबंधन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया*_
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोंठ में आज रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्य परिवार के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं पुष्प अर्पित करके किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रचारक झांसी ग्रामीण माननीय श्री चंदन जी भाईसाहब एवं विशिष्ट अतिथि अंग्रेजी माध्यम की प्रभारी श्री मती स्नेहा श्रृंगिॠषि एवं वरिष्ठ आचार्या श्रीमती आशा मुदगिल एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी ने की कार्यक्रम प्रमुख आचार्य श्री हृदयेन्र्द पाण्डेय द्वारा अतिथि परिचय कराया गया इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया अभय द्वारा अतिथियों का मंगल तिलक किया गया कक्षा दशम एवं नवम् के भैया बहनों के द्वारा रक्षाबंधन पर्व के बारे में बताया गया इस पर्व से संबंधित सभी ऐतिहासिक कहानी एवं मनाने का उद्देश्य आदि समझाया गया इसके पश्चात विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता आशीष जी के द्वारा एक प्रमुख घटनाक्रम के साथ इस पर्व के महत्व को बताया इसी क्रम में विद्यालय के आचार्य श्री उपेन्द्र जी ने भी एक कहानी के माध्यम से इस पर्व के बारे में समझाया इसके अतिरिक्त विभिन्न आचार्य ने भी रक्षाबंधन कार्यक्रम के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी के द्वारा आभार प्रदर्शन करने के साथ-साथ भैया बहनों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई अंत में सभी बहनों के द्वारा भईयाओं के कलाई पर राखी बांधी गई
इस मौके पर श्रीमती आशा मुदगिल, हृदयेन्र्द पाण्डेय, युवराज झा, योगेन्द्र खरे, चंद्रशेखर गौर, शिवकुमार सविता,विनोद कुमार, उपेन्द्र दुवे,सुशांत श्रृंगॠषि ,आशीष, अंकित, कशिश, रिया, निशि ,निकिता, अंजली शर्मा अंजली साहू ,शिखा एवं समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या दीदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य हृदयेन्र्द नारायण पाण्डेय जी ने किया
यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री योगेन्द्र कुमार खरे ने दी।