संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया*
*आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत झाँसी शहर की झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में जाकर जरूरतमंद एवं सहयोग के पात्र बच्चों और उनके परिवारों के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।*
*कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा वितरित कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए उन्हें चॉकलेट एवं मिठाइयाँ वितरित की गईं। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और तिरंगे के महत्व पर चर्चा हुई।*
*संस्था के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि देश के प्रति प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। हर घर में तिरंगा फहराना, हमारे राष्ट्र के गौरव और एकता का संदेश देता है।*
*कार्यक्रम में समिति के सदस्य चन्दन असौलिया, संदीप कुमार, दुष्यंत कुमार, हेमंत, मंनकी सिंह, आदि उपस्थित रहे एवं अंत में अर्पण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया.!*