श्री घमंडी सिंह सूबेदार सरस्वती शिशु मंदिर में मण्डल महामंत्री ने किया ध्वजारोहण
श्री घमंडी सिंह सूबेदार सरस्वती शिशु मंदिर लोहागढ़ में हर्ष उल्लास के साथ 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस) मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह गुर्जर (सिंह साहब)करई ने ध्वजारोहण किया महापुरषो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुबात हुई नन्हे मुंह भैया बहनों ने देश भक्ति गीतों एवं कवितायों सुनाकर कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित ग्रामबासियो को भाव विभोर कर दिया इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने अपने देश के अमर क्रांतिकारियों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं नन्हे मुन्ने भैया बहनों को बताया कि हमे कितनी कुर्बानियों देनी पड़ी जब हमारा देश आजाद हुआ था इस मौके पर मौजूद रहे विद्यालय के संरक्षक रामपाल सिंह(सुवेदार) सह प्रबंधक राजेन्द्र सिंह कोसाध्यक्ष बलबान सिंह राजपूत बरसन सिंह ओमजी तिवारी यशपाल सिंह(कुक्कू)हरिराम गौतम नन्हे गुर्जर रविन्द्र सिंह रक्षपाल सिंह कृष्णपाल सिंह(वकील साब) पप्पू (पालीवाल)आदर्श गुर्जर अवधेस समाधियां मानसिंह आचार्यजी विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु एवं आचार्य बहिने मौजूद रही कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य हीरालाल ने सभी आये हुए अतिथियों एवं सम्मानित ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया