• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल झाँसी की बैठक सम्पन्न अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल जी ने की

ByBKT News24

Sep 5, 2025


 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल झाँसी की बैठक सम्पन्न
अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल जी ने की

झाँसी।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल झाँसी इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य श्री रामतीर्थ सिंघल जी ने की। बैठक में हाल ही में केंद्र सरकार एवं जीएसटी परिषद द्वारा घोषित जीएसटी स्लैब संशोधन पर व्यापारियों ने अपनी राय रखी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में अनेक व्यापारी नेताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा—

उमेश गुप्ता जी ने उदाहरण दिया कि 20 लाख की गाड़ी अब 18 लाख की पड़ेगी, क्योंकि कर कम हुआ है।

ब्रज बिहारी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी व्यापारी के मन की बात समझ लेते हैं, यह ऐतिहासिक कदम सराहनीय है।

पुनीत अग्रवाल जी ने कहा कि इस बार व्यापारियों की दिवाली और भी सुंदर होगी, सरकार व्यापारी वर्ग के लिये सजग रहती है।

अतुल किल्पन जी ने कहा कि महंगाई के दौर में प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी स्लैब बदलकर व्यापारी हित में बड़ा निर्णय लिया है, इससे भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी। हालांकि, सराफा व्यापारी पर कर बढ़ने की चिंता भी जताई।

जय किशन प्रेमानी जी ने प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेन्त फर्नीचर पर कर घटाकर 5% किया गया है और वे संगठन सदस्यों को अतिरिक्त 5% छूट देंगे।

युवा नेता अंकित राय ने तम्बाकू, सिगरेट और शराब पर 40% कर का स्वागत करते हुए इसे समाजहित में बताया।

राजेन्द्र शर्मा जी ने कहा कि मोदी जी ने हर परिवार का ख्याल रखा है, कर व्यवस्था दो स्लैब में करने की पुरानी मांग भी अब पूरी हो रही है।
कर सरलिकरण से व्यापार करना आसान होगा।

रामजी गुप्ता जी ने बताया कि जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा पर कर हटा दिया गया है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।

लिंघल जी ने कहा कि सभी व्यापारी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद पत्र भेजें।

सुरेन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि सीमेंट पर कर कम होने से आम आदमी का घर बनाने का सपना साकार होगा।

अशोक अग्रवाल जी ने कहा कि फोटोग्राफी सामान पर कर में कोई राहत नहीं दी गई l

अरविन्द तिवारी जी ने कहा कि कर बदलाव का सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।

बैठक के अंत में महानगर महामंत्री आदर्श गुप्ता जी ने आये हुए सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया l
मनोज रेजा, प्रदीप नगरिया राजेन्द्र शर्मा अजय जैन मुकेश मारवाड़ी सुनील हिरवानी, साकेत महेश्वरी, ओम राजपूत, कमलेश पांडे, अशोक सर्व रिया, सुदर्शन, राहुल मिश्रा, संजय नारद, अजय नामदेव, संजय जायसवाल, महेश डेंगरे दीपक डलवानी ,राजेन्द्र प्रजापति, सुंदर ग्वाला, प्यारेलाल यादव, मोनू साहू, मनीष गिरी, घनश्याम,अन्नू साहू, हरि अग्रवाल, राजीव दुवे आदि व्यापारी उपस्थित रहे

 


error: Content is protected !!