• Thu. Oct 9th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

इंटैक नेशनल हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता झांसी में सम्पन्न*

ByBKT News24

Oct 9, 2025


इंटैक नेशनल हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता झांसी में सम्पन्न*

*”बच्चों ने परखी विरासत की समझ”*

झांसी l भारतीय संस्कृततिक निधि ( इंटैक )झांसी चैप्टर के द्वारा राजकीय संग्रहालय में नेशनल हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंह ठाकुर के निर्देश पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के अतिथि डॉ समीर दीवान, अधीक्षक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण झांसी मंडल, डॉ मनोज कुमार गौतम उपनिदेशक राजकीय संग्रहालय, डॉ नीतीश सक्सेना एवं भारतीय पर्यटन विकास समिति के सचिव डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समस्त अतिथियों ने पुरातत्व, धरोहर संरक्षण , पर्यटन व बुन्देली कला एवं संस्कृति पर प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ नीलकमल महेश्वरी ने समस्त विद्यालयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विजेता टीम को आगे के राउंड हेतु लखनऊ आमंत्रित किया जाएगा उसमें सफलता मिलने पर उन्हें दिल्ली में होने वाली नेशनल लेवल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा जिसका सम्पूर्ण खर्च इंटैक द्वारा वहन किया जाएगा।
इंटैक झांसी चैप्टर के संयोजक आर के राय ने विजेता टीमों की घोषणा की। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार कैथेड्रल कालेज, दूसरा पुरस्कार रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मनमोहन मनु ने किया। कार्यक्रम के दौरान सह-संयोजक सुशील अग्रवाल, डॉ. सुदर्शन शिवहरे, दिनेश श्रीवास्तव, सुनीता शिवहरे समेत शिक्षक गण उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!